mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

एंबुलेंस ड्रायवर बने हैं सच्‍चे कोरोना योद्धा 24 घंटे समर्पित है सेवा में

रतलाम,10 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोविड 19 के खिलाफ जंग में जिले की एंबुलेंस सेवाऐं संजीवनी साबित हो रही है और इनके ड्राइवर सच्चे कोरोना योद्धा बने हैं।

जिले में लाकडाउन और विभिन्‍न क्षेत्रों को कन्‍टेनमेंट एरिया घोषित होने के कारण लोगों को त्‍वरित स्‍वास्‍थ्‍य सेवाऐं उपलब्‍ध कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है परंतु जिले की 108 एंबुलेंस सेवा और अन्‍य एंबुलेंस सेवाओं की बदौलत लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाऐं प्रदान की जा सकी है।

जिला अस्‍पताल के ट्रामा सेंटर की एंबुलेंस का संचालन धर्मेन्‍द्र सिंह जाधव करते हैं जबकि रेडक्रास की एंबुलेंस का संचालन कांतिलाल प्रजापत और श्री बसंत मालाकार कर रहे हैं।

जिले के विभिन्‍न कंटेनमेंट क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन एंबुलेंस रतलाम हास्पिटल, आरोग्‍यम हास्पिटल और जीवांश अस्‍पताल से अधिगृहित की गई हैं। रतलाम हास्पिटल की एंबुलेंस का संचालन राहुल राठौर और दीपक गुगर कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों एंबुलेंसो के माध्‍यम से शहरी क्षेत्र के लोगों को त्‍वरित सेवाऐं उपलब्‍ध कराई जा रही है। ये एंबुलेंस शहर के थाना क्षेत्रों से समन्‍वय कर सेवाऐं प्रदान कर रही हैं।

जिले के कन्‍ट्रोल रूम पर दूरभाष पर संपर्क करने पर मरीजों को लाया ले जाया जा रहा है। जिले की एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट सेवाओं के अतर्गत सुदुर क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने का‍ जिम्‍मा 108 सेवाओं पर है।

रतलाम जिले में 108 एंबुलेंस सेवाओं का काम चिकित्‍सा हेल्‍थ केयर के क्‍लस्‍टर लीडर श्री विशाल कश्यप देखते हैं वे बताते है कि जिले के विभिन्‍न 108 एंबुलेंस के वाहन चालक एवं ईएमटी द्वारा सेवाऐं उपलब्‍ध कराने के कारण लोगों द्वारा सम्‍मान किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।

रतलाम जिले में 108 सेवा वाहनों की संख्या 11 है और जननी वाहन संख्या 15 है। इस प्रकार कुल 26 वाहनों द्वारा कोविड 19 सहित अन्‍य बीमारियों से पीडित तथा गर्भवती, प्रसूता आदि कई लोगों को सेवाऐं प्रदान की जा सकी है। उक्त 26 वाहनों द्वारा लगभग 150 लोगों को प्रतिदिन सेवाऐं प्रदान की जा रही है।

Back to top button