उद्योग विभाग से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी
आपराधिक प्रकरण दर्ज,आरोपी की तलाश जारी
रतलाम,4 जुलाई (इ खबरटुडे)। उद्योग विभाग से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दस लाख रु.का लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाीनगर निवासी फरियादी हरमितसिंह उर्फ सोनू पिता प्रीतमसिंह ओबेराय ने पुलिस थाना स्टेशनरोड पर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी प्रहलाद मास्टर निवासी टाटा नगर ने उद्योग विभाग से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दस लाख रुपए का ऋ ण दिलाने के नाम पर दस हजार रु. हडप लिए। आरोपी प्रहलाद मास्टर ने शिकायतकर्ता हरमित सिंह को भरोसा दिलाया कि उद्योग विभाग के बडे अफसरों से उसकी सैटिंग है और वह दस हजार रु.में दस लाख रु.का लोन दिलवा देगा। इस लोन में पन्द्रह प्रतिशत सबसीडी मिलेगी तथा साथ ही ब्याज में भी साढे छ:प्रतिशत की छूट मिलेगी। आरोपी ने इसके एवज में फरियादी से दस हजार रु.की मांग की।
फरियादी ने आरोपी की बातों में आकर विगत दिनांक 20 जून को पांच हजार रु. दिए और तीन दिन बाद 23 जून को बचे हुए पांच हजार रु.भी दे दिए। फरियादी ने जिस समय आरोपी को रुपए दिए,उस समय मोबाइल से इस घटना की विडीयो क्लिपिंग भी बना ली थी। दस हजार रु.देने के बाद जब कई दिनों तक ऋ ण नहीं मिला,तो फरियादी ने आरोपी से लोन दिलाने या रुपए वापस देने को कहा। लेकिन आरोपी ने रुपए लौटाने से साफ इंकार कर दिया। आखिरकार फरियादी अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जा पंहुचा। पुलिस थाना स्टेशन रोड पर फरियादी की शिकायत की जांच के बाद आरोपी प्रहलाद मास्टर के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई केएस यादव ने बताया कि आरोपी प्रहलाद मास्टर की तलाश जारी है।