रतलाम

पटरी पर युवती मृत मिली, हत्या की आशंका

रतलाम3 जुलाई(इ खबरटुडे)। जिला मुख्यालय से करीब 40 कि.मी. दूर रावटी थाना क्षेत्र मुंबई-दिल्ली रेलवे लाईन पर रावटी-भेरुगढ़ स्टेशनों के बीच शुक्रवार सुबह रतलाम की युवती मृत पड़ी मिली। उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। गले में दुपïट्टा गांठ के साथ बंधा मिला, जिससे उसे हत्याकर पटरी पर फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। एसडीओपी संजीव मुले ने बताया कि रावटी थाना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस को बामनिया रेलवे स्टेशन से रेलपथ पर युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची तो 18 वर्षीय युवती के शव के पास एक मोबाइल भी पाया गया। मोबाइल से काल करने पर उसके पिता को फोन लगा और इससे उसकी शिनाख्त सज्जनमिल की चाल रतलाम निवासी आरती पिता जगदीश सिंघाड़ के रुप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरती गुरुवार शाम स्कूल से अपने भाई-बहन को लाने के लिए निकली थी और बाद में घर नहीं पहुंची। वह स्कूल भी नहीं गई। उसका शव रावटी के समीप रेलवे लाईन पर कैसे पहुंचा? यह जांच का प्रमुख बिंदु है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार युवती देर शाम दाहोद-उज्जैन के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन से कट गई थी। इसके बाद रात में राजधानी एक्सप्रेस गुजरने पर चालक को रेल पथ पर शव दिखाई दिया तो उसने बामनिया में सूचना दी। बामनिया से रावटी थाने को सूचित करने पर शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के शरीर पर कई जख्म मिले है। उसका शव शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्ट्म के लिए रतलाम लाया गया। पोस्टमार्ट्म के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Back to top button