January 22, 2025

आलोट विद्युत मंडल कार्यालय में से अज्ञात चोर तिजोरी उठाकर ले गए,करीब ढाई लाख रुपए की चोरी

theft

रतलाम,22 अक्टूबर ( इ खबर टुडे )। आलोट नगर के बस स्टैंड स्थित विद्युत मंडल कार्यालय से बीती रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे का नकूचा तोड़कर अंदर प्रवेश कर दीवार में फिक्स तिजोरी को खोदकर कर या उखाड़ कर ले गए हैं । तिजोरी में रुपए करीब ढाई लाख में बताए जा रहे हैं जो कि कल विद्युत राशि के एकत्रित हुए थे। विद्युत मंडल कार्यालय के लिपिक दिनेश चंद्र निगम ने पुलिस थाना आलोट पर चोरी की रिपोर्ट लिखाई है थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । विद्युत मंडल के एई एमके जैन ने बताया कि उक्त राशि विक्रमगढ़ वितरण केंद्र की थी और आलोट नगर के कार्यालय के तिजोरी में सोमवार को रखी गई थी यह राशि विद्युत उपभोक्ताओं से वसूली की गई थी । नगर के विद्युत मंडल कार्यालय में रात्रि 12से सुबह 8 तक किसी भी लाइनमैन की ड्यूटी नहीं रहती है

You may have missed