November 17, 2024

आयुष औषधालय हतनारा द्वारा ग्राम हतनारा मे नि:शुक्ल आयुर्वेद रोग निदान शिविर का आयोजन

रतलाम ,24 अगस्त (इ खबरटुडे)।जिला आयुष अधिकारी रतलाम के आदेश अनुसार आज शुक्रवार को शाषकीय आयुष औषधालय हतनारा द्वारा ग्राम हतनारा मे नि:शुक्ल आयुर्वेद रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 115 रोगीयो का स्वास्थ्य परिक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई।

शिविर में डॉ संगीता सोलंकी ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर मे 115 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें जोडो का दर्द, संधिवात, उच्च रक्तचाप , पथरी रक्ताल्पता ,बवासिर, स्त्री रोग , सर्दी खांसी,चर्म रोग सहित स्वाईन फ्लु चिकनगुनिया मलेरिया रोग से बचाव एव रोकथाम की ग्रामिणो को विस्तार से जानकारी एवं समजाईश दी गई ।

 

साथ ही मलेरिया चिकनगुनिया से बचाव हेतु होयोपैथी ओषधि का सेवन शिविर स्थल पर ही कराया गया।औषधि वितरण अनिल मेहता, एवं शंकरलाल मुनिया द्वारा किया गया। शिविर में ग्राम हतनारा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या शर्मा,मुन्नी बाई डोडिया, सहायिका ललिता शर्मा, पी.टी.एस बिना बाई एवं ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।

You may have missed