November 20, 2024

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम,29 अगस्त(इ खबरटुडे)।पुलिस कंट्रोल रुम रतलाम पर आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न की गई। कार्यक्रम आयोजन के तीन दिन पूर्व आयोजक को अपना आवेदन संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को प्रस्तुत करना होगा, जिस पर थाना प्रभारी की टीप द्वारा पुलिस अधीक्षक अनुशंसा करेंगे एवं संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से अनुमतियो का वितरण किया जाएगा।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने लोगों से पोर्सलेन की प्रतिमा का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है। आयुक्त नगर निगम को साफसफाई, सडकों का पेंचवर्क कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान धारधार हथियार, ट्यूब लाईट फोडने वाले करतब प्रतिबंधित रहेंगे।

शराब पीकर वाहन चलाने, जबरन चंदा वसूली करने, तीन सवारी बैठकर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग रात्रि 10.00 बजे तक किया जा सकेगा, जिसकी अधिकतम ध्वनि क्षमता 55 डिसेबल से कम रहेगी। कार्यक्रम आयोजकों को जनरेटर, यूपीएस की व्यवस्था स्वयं करना होगी। विद्युत यंत्रों का प्रयोग कम से कम की जाने की अपील की गई। मूर्ति एवं दानपेटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोजको की रहेगी।

आयोजकों को कार्यक्रम स्थल पर अपने दो व्यक्तियों को रात्रि विश्राम करना आवश्यक रहेगा। आयोजको के लिए आरती का निर्धारित समय पूर्व से अवगत कराना होगा। किसी भी स्थिति में कानन हाथ में लेने वालो को बक्षा नहीं जाएगा। विसर्जन स्थल पर पर्याप्त लाईट और सीसी टीवी केमरे की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेस एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। एडीएम श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि दिनांक 2 सितम्बर को गणेश चतुर्थी, 9 सितम्बर को ढोल ग्यारस, 10 सितम्बर को मोहर्रम एवं 12 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी त्यौहार शांति एवं सद्भावनापूर्ण सम्पन्न हो सके, इस बाबत सभी पूर्व तैयारियां की जा रही हैं।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी, अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक तथा शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

You may have missed