अहमदाबाद-मुंबई के बीच आज से तेजस ट्रेन, होस्टेस की ड्रेस बदली!
अहमदाबाद,17 जनवरी (इ खबर टुडे)।अहमदाबाद-मुंबई के बीच आज से प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अहमदाबाद के कालुपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यह ट्रेन आम आदमी के लिए 19 जनवरी से उलपब्ध होगी. तेजस ट्रेन सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और दोपहर 1.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और रात 9 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी.
बदला होस्टेस का पहनावा
तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के बैठने के लिए खास इंतजाम है. ट्रेन की सीट पर फ्लाइट की तरह मिनी एलसीडी लगाई गई है ताकि यात्री अपने सफर के दौरान अपनी मनपसंद फिल्म या सीरियल का आनंद ले पाएं. ट्रेन के अंदर जो होस्टेस लड़के-लड़कियां होंगी वो खासतौर पर पीले रंग का कुर्ता और ब्लू पेंट में नजर आएंगे. पहनावे में गुजरात की झलकियां देखने को मिलेगी.