November 23, 2024

अवैध देशी शराब की फैक्ट्री पकडाई

हजारों लीटर अवैध शराब जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,22 जून(इ खबरटुडे)। जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र थानान्तर्गत ग्राम पाताखेडी में पुलिस ने सोमवार शाम अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकडी। पुलिस ने यहां से हजारों लीटर ओपी और अवैध शराब जब्त की।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक,मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने हसन पालिया के समीप पाताखेडी गांव के निवासी विक्रमसिंह राठौड के मकान पर दबिश दी। इस मकान में जानवर बांधने के स्थान पर देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। दबिश के दौरान पुलिस ने यहां से शराब बनाने के काम आने वाले तरल पदार्थ मदर लीकर (ओपी) के तेरह ड्रम बरामद किए,जिनमें करीब दस हजार लीटर ओपी भरा हुआ था। इसके अलावा यहां शराब की बाटलों को पैक bottlingकरने का बाटलिंग प्लान्ट भी मिला। इसके साथ ही आबकारी विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले होलोग्राम और स्टीकर भी यहां मिले। छापे के दौरान 123 पेटी तैयार शराब भी बरामद हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराब बनाने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले पानी के लिए यहां आरओ प्लान्ट भी बनाया गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशान्त चौबे भी मौके पर पंहुच गए थे।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी थी। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है,जबकि मकान मालिक विक्रमसिंह राठौड फरार है।

You may have missed