mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

अमानक स्तर के कृषि आदानों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु उड़नदस्ता दल गठित

रतलाम ,05 जून (इ खबर टुडे)।जिले में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सघन अभियान अंतर्गत किसानों को मिलने वाली उर्वरक, बीज एवं कीटनाषक दवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं बाजार में अमानक स्तर के कृषि अमानकों की बिक्री पर रोक लगाने के लिये विकासखण्ड पर अनुभाग स्तरीय (जावरा एवं सैलाना) उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।इससे किसानों को कृषि आदान वास्तविक किमतों पर प्राप्त हो सकेगे। उड़नदस्ता दल के प्रभारी सहायक संचालक कृषि डी.आर.माहोर एवं सहायक संचालक कृषि पी.सी.केवड़ा रहेगे।

Back to top button