December 24, 2024

अतिक्रमण हैं तो बगैर नोटिस के हटाये – कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर

News No. 140 (1)

जाॅच में आवश्यक अमला उपलब्ध कराये नगर निगम

रतलाम 20 फरवरी (इ खबरटुडे)। शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण प्राथमिक सूचना प्राप्त होते ही परीक्षण कर त्वरित कार्यवाही की जाकर हटाया जाना सुनिष्चित करंे। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने उक्त निर्देश आज समयसीमा की बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को दिये।

उन्होने कहा हैं कि अतिक्रमण कर्ता कोई अतिक्रमण किसी को सूचना देकर अथवा पुछ कर नहीं करता हैं। ऐसी स्थिति में नियम विरूद्ध किये जाने वाले कार्यो पर त्वरित रूप से कार्यवाही करें। कलेक्टर ने रतलाम शहर की पेयजल आपूर्ति के लिये 103 किलोमीटर की पाईप लाईन की जाॅच के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पर्याप्त मात्रा में अमला उपलब्ध कराने के निर्देष नगर निगम आयुक्त को दिये।

कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज शहरी पेयजल आपूर्ति की 103 किलोमीटर की पाईप लाईन के परीक्षण में खुदाई और चैकिंग के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पर्याप्त मात्रा में अधिनस्थ कर्मचारियों को आवष्यकता अनुसार तत्काल तैनात करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त एस.के.सिंह को दिये। बैठक में आज जाॅच अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी.वर्मा द्वारा बताया गया कि जाॅच के लिये छः टीमें बनाई गई है। जो कि कार्य कर रही है। अब तक की जाॅच में पानी आपूर्ति का कार्य जरूरत के कुछ स्थानों को छोड़कर शेष जगह नहीं किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रामरहीम नगर, मोहन नगर और बोहरे की चाल में कुछ स्थानों पर पानी आ रहा है। कार्यपालन यंत्री वर्मा ने बताया कि पाईप लाईन के ठेकेदार द्वारा सहयोग करने से इंकार कर दिया गया है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिये।

अस्थाई गैस गोडाउन संबंधी एजेंसियों की एनओसी निरस्त करें
कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी जांगड़े को निर्देषित किया हैं कि ऐसे गैस एजेंसी संचालक जिनके द्वारा अस्थाई रूप से खुले में गैस गोडाउन बनाये जाकर लोगों को गैस सिलेण्डर सप्लाय किये जा रहे हैं उनकी एजेंसी की एनओसी निरस्त किये जाने के लिये संबंधित गैस कम्पनियों को तत्काल सूचनात्मक पत्र कलेक्टर की ओर से प्रेषित करें। उन्होने कहा हैं कि खुले में अस्थाई गैस गोडाउन बनाये जाने से लोगों की जानमाल को कभी भी खतरा हो सकता हैं जिसकी जिम्मेदारी संबंधित गैस कम्पनियों की होगी।

खेत तालाब निर्माण मंे प्रगति लाये
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देषित किया हैं कि हितग्राहियों के खेतों में बनने वाले खेत तालाब निर्माण के कार्यो में प्रगति लाये। उन्होने हितग्राहियों को इसके लिये आवष्यक जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रेरित करने के निर्देष दिये हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाकर उनको आर्थिक रूप से सख्त बनाया जा सके। कलेक्टर ने कहा हैं कि योजना से लाभान्वित करने में यदि शासकीय प्रावधानों के कारण किसी प्रकार की अड़चन उत्पन्न हो रही हैं तो उसके निराकरण के लिये विभाग को अवगत कराया जाये अथवा उनकी और से शासन को अर्द्धषासकीय पत्र प्रेषित किया जाकर अनुमति प्राप्त की जाये।

बगैर कार्ययोजना के पौध रोपण न करें
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने सालाखेड़ी फोरलेन पर अब तक पौध रोपण कार्य नहीं हो पाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एम.के.सक्सेना को निर्देषित किया हैं कि पौधरोपण कार्य के लिये आवष्यक मिट्टी का प्रबंध ग्रामीण विकास विभाग एवं एसडीएम के सहयोग से करें। कलेक्टर ने हिदायत दी कि पौध रोपण कार्य बगैर कार्ययोजना के बिल्कुल नहीं किया जाये। सभी तैयारियाॅ मुकम्मल होने के बाद ही कार्य करें लेकिन समयसीमा का ध्यान रखें।

कृषि विभाग से भवन वापस लेें
बाछड़ा समुदाय के बच्चों एवं बच्चियों के लिये पृथक आवासीय विद्यालय निर्माण के संबंध में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी रविन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विभाग का एक भवन कृषि विभाग के पास जावरा में हैं जो कि टेªनिग के लिये दिया था किन्तु उसमंे प्रषिक्षण नहीं चल रहा है। कलेक्टर ने संबंधित भवन को तत्काल वापस लेने के लिये आवष्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देष दिये है। उन्होने कहा हैं कि यदि भवन हैं और उसका उपयोग प्रषिक्षण में नहीं हो रहा हैं तो उसे लेकर बाछड़ा समुदाय के बच्चों एवं बच्चियों के लिये आवासीय विद्यालय का उपयोग करें।
अस्पताल प्रबंधक के कार्य का मूल्यांकन करें
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम से अस्पताल प्रबंधक द्वारा किये जा रहे कार्य के मूल्यांकन की समीक्षा की। अस्पताल प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो टुक शब्दों में कहा कि यदि अस्पताल प्रबंधक के कार्य से अस्पताल के संचालन की गुणवत्ता में सुधार होता हैं तो ही कार्य लिया जाये अन्यथा की दषा मंे सेवा समाप्त की जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल प्रबंधक मोतियाबिन का आॅपरेषन होने के कारण अवकाष पर है। उन्हें हर समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने के लिये निर्देषित कर दिया गया है।

आंगनवाड़ी भवनों के मरम्मत की राषि का उपयोग करें
कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह को आंगनवाड़ी भवनों की मरम्मत की राषि के दुरूपयोग संबंधी मामले की फाईल तत्काल प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने मौके पर ही फाईल मंगाते हुए मामले में दोषियांे के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं शासकीय नियमानुसार राषि का उपयोग सुनिष्चित करने के लिये निर्देषित किया।

सीएम हेल्पलाईन के मामलों में आवेदक से फोन पर बात करें
कलेक्टर ने रतलाम जिले के अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन में विभागों द्वारा निराकृत किये जा रहे प्रकरणों में हितग्राहियों की संतुष्टि की समीक्षा की। रतलाम जिले के अंतर्गत निराकृत किये गये मामलों मंे संतुष्टि का प्रतिषत केवल 50.12 प्रतिषत पाया गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि एल-1 एवं एल-2 अधिकारी अनिवार्य रूप से हितग्राही से चर्चा करें। हितग्राही के अपात्र होने की स्थिति में उसे योजना के विषय में पूरी जानकारी दी जाये। हितग्राहियों के साथ मधूर व्यवहार किया जाये एवं उन्हें संतुष्ट करने के बाद ही प्रकरण का निराकरण किया जाये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds