ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

नागलवाड़ी के पास तालाब में पलटी बस, बच गई 25 जानें

बड़वानी 22,सितम्बर(इ खबरटुडे)।नागलवाड़ी के पास शारदा ट्रेवल्स की एक बस तालाब में पलट गई। इस दौरान उसमें 25 यात्री सवार थे, जिन्हें चोट आई है। इसमें से 6 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 10 ए 6921 राजपुर से केली जा रही थी।

एंबुलेंस खराब होने की वजह से घायलों को अस्पताल पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ा

इसी दौरान ड्राइवर बस से संतुलन खो बैठा और वह तालाब में जाकर पलट गई। घटना के बाद अंदर बैठे यात्री चिल्लाने लगे। कुछ लोग गेट से बाहर निकलने लगे। सूचना मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस खराब होने की वजह से घायलों को अस्पताल पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ा।

Back to top button