मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़,पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत 12 राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट, तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं राजस्थान व गुजरात में हीटवेट की चेतावनी जारी की गई है। इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो सकती है।
अप्रैल महीने से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हवाओं की गति तेज हो गई है। इसका असर कई राज्यों पर पड़ने वाला है। ऐसे में मौसम बदल रहा है। पिछले सप्ताह से गर्मी से जूझ रहे कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इससे इन राज्यों में तापमान में कमी आएगी।
केंद्रीय मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में वीरवार व शुक्रवार को तेज हवाओं के बारिश हो सकती है। इसे अलावा तेज आंधी और ओलावृष्टि की भी संभावना है। इन राज्यों में हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। ऐसे में लोगों को पहले ही अलर्ट पर रहना चाहिए। उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, ओडिसा, तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक, आंध्रपदेश, गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने से लाहौल स्पीति की सिस्सू झील बर्फ में तबदील हो गई है।
अगले दो दिन मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार छह अप्रैल तक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड समेत दक्षिणी भारत में कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। तेज बिजली की चमक के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं गुजरात और राजस्थान समेत पश्चिमी भारत में अगले सात दिनाें तक लू चलने के संकेत भी मिल रहे हैं।
कुछ स्थानों पर हुई बूंदाबांदी
राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में इस समय पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा कई स्थानों पर तेज आंधी चलने के साथ-साथ बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ का असर भरतपुर, जयपुर, कोटा जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है।