मप्र में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान उपद्रव :भिंड के कनईपुरा में फायरिंग, मुरैना में तहसीलदार पर हमला,सरपंच प्रत्याशी के पति ने कीटनाशक निगला,इलाज के दौरान मौत
ग्वालियर,25जून(इ खबर टुडे)। ग्वालियर चंबल अंचल में पंचायत चुनाव में भिंड, मुरैना में उपद्रव की घटनाएं हुई हैं। भिंड में जहां फायरिंग का वीडियाे तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा है। वहीं मुरैना में सरपंच प्रत्याशी के पति ने कीटनाशक पदार्थ निगल लिया।
स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी माैत हाे गई। वहीं मुरैना के अंबाह के माेहनपुरा में दाे गुटाें में बीच संघर्ष हाे गया। पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ काे खदेड़ दिया। इसके बाद फिर अंबाह के गूंज बधा गांव में हंगामा हुआ और कुछ लाेगाें ने तहसीलदार पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी घायल तहसीलदार काे लेकर अस्पताल पहुंचे।
अंचल में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के प्रतिशत में श्योपुर सबसे आगे हैं और भिंड सबसे पीछे। दोपहर 1 बजे तक श्योपुर में 57.57 फीसद मतदान हुआ है। इसी तरह ग्वालियर में 50.5, टीकमगढ़ में 47 फीसद, दतिया में 55 फीसद, मुरैना में 49 फीसद, शिवपुरी में 57 फीसद मतदान हुआ है।
सबसे कम मतदान भिंड में 46.5 फीसद हुआ है। खसबात यह है कि भिंड में ही मतदान के दौरान सबसे अधिक उपद्रव की घटनाएं सामने आई हैं। ग्वालियर, श्योपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी आदि में मतदान शांति से चल रहा है। मुरैना व दतिया में कुछ जगहों पर उपद्रव की घटनाएं सामने आई हैं।
दतिया के ग्राम पंचायत राजपुर के ग्राम बरोदी में बने मतदान केंद्र पर सुबह से मतदान के लिए वाेटरों की कतार लगी थी। इस बीच अचानक वहां दबंगों ने पहुंचकर उत्पात मचा दिया। मतदान के दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि दबंग मतदान केंद्र में जबरन घुस गए और वहां रखी मतपेटी को उन्होंने तोड़ने की कोशिश की।
इतना ही नहीं मतपत्रों को नष्ट करने के लिए मतपेटी में पानी तक भर दिया। मतदान के दौरान मचे उत्पात की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारी पहुंच गए। इस बीच पुलिस की मतदान केंद्र पर महिलाओं से भी झड़प हो गई। इस घटना के बाद मतदान केंद्र बरोदी में मतदान रुकवाए जाने की खबर है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
मुरैना के जालाेनी गांव में फर्जी मतदान करने आए युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये आरोपित राजस्थान से चुनाव को प्रभावित करने के लिए आए थे। इसके अलावा अंबाह के थरा पंचायत में भी मतदान को प्रभावित करने आए एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इधर टीकमगढ़ के खरगापुर के खरो गांव में फर्जी मतदान को लेकर विवाद की स्थति बन गई।
हालांकि बाद में मामले को संभाल लिया गया। इसके साथ ही सुबह 11 बजे तक ग्वालियर व चंबल संभाग के विभिन्न जिलों में 15 से 20 फीसद के बीच मतदान हुआ है। मतदान में श्योपुर में 16 फीसद, मुरैना में 14 फीसद, भिंड में 15 फीसद, ग्वालियर में 15 फीसद, दतिया में 18 फीसद, शिवपुरी में 16 फीसद के करीब मतदान हुआ है।