mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

online fraud/रतलाम /फ़रियादी की लापरवाही दे रही ऑनलाइन ठंगी को बढ़ावा ,ओटीपी और ऐप के माध्यम से दो लोग हुए ठंगी का शिकार

रतलाम,17 जून (इ खबरटुडे)। पुलिस और बैंक द्वारा लगातार ऑनलाइन ठंगी से बचाव के सबंध कई दिशा -निर्देश जारी की गई है। बावजूद जनता की लापरवाही से जिले में ऑनलाइन ठंगी के मामलों में लगातार वृद्धि सामने आ रही है। ऑनलाइन ठंगी के कई मामलों में फरियादी लालच और एटीएम बंद होने के डर से अपनी निजी जानकारी हैकरों को देकर स्वयं ठंगी का शिकार हो रहे है। ऐसे ही दो और मामले जिले के दो थाना क्षेत्रों से सामने आये जहा ओटीपी और ऐप में माध्यम से दो लोग ठंगी का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार रावटी थाना क्षेत्र का है। देवला महुड़ा रहवासी राकेश पिता भावजी को अज्ञात व्यक्ति ने रुपए का लालच देकर अपने झांसे में ले लिया। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने रुपए का लालच देकर धोखाधड़ी कर फोन पे एप्लीकेशन से बैंक खाते से चार हजार आठ सौ रुपए निकाल लिए। रावटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भादवि की धारा 420 में दर्ज किया।

वही दूसरा मामला जावरा शहर थाने का है। इंदिरा कॉलोनी वंशिका पति तनवानी को अज्ञात आरोपी ने बैंककर्मी बनकर फोन पर उनके एटीएम बंद होने की सूचना दी और उनके एटीएम नम्बर पूछकर उनके मोबाईल ओटीपी मांग लिए। महिला द्वारा तीन बार ओटीपी देने पर उसके खाते से 35 हजार रूपये निकाल लिए। इसके बाद महिला को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी मिली। जिसके बाद महिला की शिकायत पर जावरा शहर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Back to top button