NCR : तीन राज्यों के 24 जिले शामिल, अकेले हरियाणा के 14 जिले शामिल, लाभ और हानि,एनसीआर मतलब

Twenty-four districts from three states included, with fourteen districts from Haryana alone, benefits and losses. New Delhi. NCR means National Capital Region.
NCR:नई दिल्ली। एनसीआर मतलब राष्ट्रीय राजधानी खेत्र। इसका मतलब यह है कि दिल्ली के आसपास लगने वाले जिलों के समूह को एनसीआर कहा जाता है। इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिले शामिल हैं। एनसीआर में कुल २४ जिले शामिले हैं। इनमें से अकेले १४ जिले हरियाणा के, आठ जिले उत्तर प्रदेश के तथा दो जिले राजस्थान के आते हैं।
22 में से १४ जिले हरियाणा के एनसीआर में शामिल
हरियाणा प्रदेश में फिलहाल 22 जिले हैं। इनमें से १४ जिले एनसीआर में शामिल हैं। इसके अलावा आठ जिले एनसीआर से बाहर हैं। उत्तर प्रदेश के आठ जिले एनसीआर में आते हैं। इनमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, हापुड, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर शामिल हैं। इस तरह यह यूपी का 14826 वर्ग किलोमीटर कवर करते हैं। राजस्थान के दो जिले एनसीआर में आते हैं। इनमें अलवर और भरतपुर शामिल हैं। यह जिले प्रदेश का 13,447 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कवर करते हैं। वहीं, हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत14 जिले शामिल हैं। यह 14 जिले प्रदेश का 25327 क्षेत्र वर्ग किलोमीटर कवर करते हैं।
क्या है एनसीआर
एनसीआर, मतलब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र। दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में जो क्षेत्र आता है, उसे एनसीआर में शामिल किया गया है। इस 100 किलोमीटर क्षेत्र को एनसीआर कहा जाता है। दिल्ली की जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वायु, जल तथा अन्य वस्तुओं में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एनसीआर का गठन किया गया है। दिल्ली में साल 1951 से जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। रोजगार की तलाश और बड़े शहर की रौनक एक प्रमुख कारण रहा कि दिल्ली में लोगों को अधिक प्रवास हुआ। इस बढ़ती भीड़-भाड़ से नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का अभाव होता जा रहा था। इसके बाद यह महसूस किया गया है कि जैसे-जैसे दिल्ली का विकास होता जाएगा, वैसे-वैसे भूमि, आवास, परिवहन और आवश्यक आधारभूत संरचना से जुड़ीं समस्याएं आती रहेंगी। इसके बाद इन चिंताओं के समाधान के लिए विस्तार की आवश्यता महसूस हुई।
क्यों हुआ एनसीआर बोर्ड का गठन
एक कमेटी ने 1956 में सुझाव दिया कि बाहरी क्षेत्रों और यहां तक कि दिल्ली क्षेत्र के बाहर के क्षेत्रों पर विचार करना चाहिए तकि विकास होता रहे और क्षेत्रफल में विस्तार भी जिससे शहर में अत्यधिक भीड़ को संतुलित और नियंत्रित किया जा सके। लिहाजा, हरियाणा-राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सहमति के बाद संसद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना बोर्ड अधिनियम के अंतर्गत एनसीआर योजना बोर्ड गठित किया गया।
एनसीआर में शामिल हरियाणा के जिले
गुरुग्राम
फरीदाबाद
नूंह
रोहतक
सोनीपत
रेवाड़ी
झज्जर
पानीपत
पलवल
भिवानी
चरखी दादरी
महेंद्रगढ़
नारनौल
जींद
करनाल
उत्तरप्रदेश के लिए एनसीआर जिले
गाजियाबाद
गौतम बुद्ध नगर
हापुड़
मेरठ
बुलंदशहर
शामली
बागपत
मुजफ्फरनगर
राजस्थान के जिले जो एनसीआर में शामिल
अलवर
भरतपुर