mainमध्य प्रदेशराजस्थान

MP से होकर गुजरेगा यह नेशनल हाईवे, इंदौर से हैदराबाद का सफर होगा मात्र 10 घंटे में तय

New National Highway Indore: मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाला 700 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। यह हाईवे बनने के बाद प्रदेश के वाहन चालक मात्र 10 घंटे में इंदौर से हैदराबाद का सफर तय कर सकेंगे। पाठकों को बता दें कि इन दिनों इस हाईवे पर जोरों शोरों से कार्य चल रहा है। इस हाइवे को एक राज्य को दूसरे राज्य से जोड़ने यह हेतु चलाए जा रहे प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। इस हाईवे का काम पूर्ण होने के बाद एक तरफ जहां वाहन चालकों को सफर में आसानी होगी वहीं दूसरी तरफ ईंधन और समय की भी बचत होगी।

इस प्रकार रहेगा नेशनल हाईवे का रूट

मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर से हैदराबाद को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे भारतमाला परियोजना के तहत 700 किलोमीटर से अधिक लंबे एक्सप्रेस-वे के रूट की बात करें तो यह हाईवे इंदौर से शुरू होकर बड़वाह और बुरहानपुर होते हुए इच्छापुर के रास्ते महाराष्ट्र और तेलंगाना से होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा। इस हाइवे के बनने के बाद वाहन चालक इंदौर से हैदराबाद के बीच 18 घंटे का सफर मात्र 10 घंटे में तय कर सकेंगे।

केंद्र सरकार 15000 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी इस प्रोजेक्ट पर

केंद्र सरकार द्वारा इंदौर और हैदराबाद के बीच बनाए जा रहे 713 किलोमीटर के हाईवे के इस प्रोजेक्ट पर लगभग 15 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस हाइवे पर कई जगहों पर पड़ने वाले स्टेट हाईवे को एनएचएआई के द्वारा नेशनल हाईवे की तरह ही बनाया जा रहा है। इस हाईवे का निर्माण करिए पूर्ण होने के बाद इंदौर से हैदराबाद के बीच की 876 किलोमीटर की दूरी 157 किलोमीटर कम होकर 719 किलोमीटर रह जाएगी। जिससे सफर के दौरान लगने वाले समय में 3 घंटे की कमी आएगी।

मध्य प्रदेश के इन शहरों से होकर गुजरेगा यह हाईवे

इंदौर और हैदराबाद के बीच बनाए जा रहे नया नेशनल हाईवे
मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर से शुरू होकर बुरहानपुर, बड़वाह जैसे शहरों से गुजरेगा। एमपी के बड़वाह के बाद महाराष्ट्र राज्य के मुक्तैनगर शहर होते हुए जलगांव, अकोला, हिंगोली और नांदेड के रास्ते तेलंगाना में प्रवेश करेगा। इसकेबाद तेलंगाना के मंगलूर शहर के रास्ते रामसनपल्ली, संगारेड्डी होते हुए हैदराबाद तक पहुंचेगा।

इस हाइवे के निर्माण के बाद इंदौर के बिजनेसमैन आसानी से पहुंच सकेंगे दक्षिण भारत में अपना सामान

इंदौर और हैदराबाद के बीच हाईवे बनने के बाद सबसे अधिक फायदा इंदौर के बिजनेसमैनों को होगा। इंदौर के बिजनेसमैन आसानी से अपना सामान दक्षिण भारत तक पहुंचा सकेंगे। इसके अलावा आईटी कंपनियों को लाभ होने के साथ-साथ लॉजिस्टिक सुधारने और टूरिज्म बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इस हाइवे के निर्माण के बाद ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए भी विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।

Back to top button