January 24, 2025

बच्चो की पिटाई का विडीयो वायरल होने का मामला गरमाया,माणकचौक थाने पर जमकर हंगामा,परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

marpit

रतलाम,05 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सोशल मीडीया पर बच्चों की पिटाई का एक विडीयो वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने माणकचौक थाने पर जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते एएसपी राकेश खाखा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी थाने पर पंहुच गए। बाद में बच्चों के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,सोशल मीडीया पर आज एक विडीयो वायरल हुआ जिसमें तीन नाबालिग बच्चों की अन्य व्यक्तियों द्वारा पिटाई की जा रही है। विडीयो अमृतसागर क्षेत्र का था। इस विडीयो के वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के लोग माणकचौक थाने पर पंहुचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित लोगों की भीड हंगामा करने लगी। हंगामे की जानकारी मिलते ही एएसपी राकेश खाखा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पर पंहुच गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से चर्चा कर दोषियों के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर कडी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

माणकचौक थाने पर एएसपी राकेश खाखा ने मीडीयाकर्मियों को बताया कि वायरल हुआ विडीयो करीब एक डेढ महीने पुराना है,जो आज वायरल हुआ है । सायबर सेल को इस विडीयो में दिखाई दे रहे आरोपियों की तलाश के निर्देश दे दिए गए है। जल्दी ही इन्हे ढूंढ लिया जाएगा। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपारधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वायरल हुए विडीयो में समुदाय विशेष के तीन बच्चों की थप्पडों और चप्पलों से पिटाई की जा रही है। इन बच्चों की आयु क्रमश: 6,11 और 16 वर्ष है। बच्चों की पिटाई करने वाले युवक दूसरे समुदाय के है। पिटाई करने वाले युवकों ने इन बच्चों को पहले तो अमृत सागर गार्डन में बीडी पीने के लिए थप्पडों से मारा और मारने वालों में से ही एक युवक इस घटना का विडीयो बनाता रहा। इन बच्चों को बाद में चप्पलों से भी पीटा गया। तीनों बच्चे कुंजडों का वास के निवासी है। इनमे से सबसे छोटे छह वर्षीय बालक के माता पिता की कुछ दिनों पहले एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है।

You may have missed