36,000 गरीब परिवारों के पक्के घर बनने का सपना होगा पूरा-लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में भेजे 150 करोड़

प्रदेश के 36,000 गरीब परिवारों के पक्के घर बनने का सपना जल्द पूरा होगा। उनके सिर पर अब पक्की छत होगी। उनके सपने को पूरा करने के लिए सरकार ने 151 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी
कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 16 शहरों में 15696 प्लांट की बुकिंग के लिए पोर्टल खोले जाने की भी घोषणा की गई। इन प्लॉट्स के लिए 17 मार्च 2025 से आवेदन किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 20 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मकान बनवाने के लिए सहायता राशि प्रदान दीं। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में अब तक 76 हजार 141 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।
15 हजार 256 परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान
मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 परिवारों को पक्के मकान मिलेंगे। उनको बनवाने के लिए विभिन्न सेक्टर्स में 30-30 गज के प्लॉट भी अलॉट किए हैं। इसमें बुनियादी सुविधाएं जैसे-सीवरेज, पीने के पानी की व्यवस्था, सडक़, बिजली आदि उपलब्ध कराई जाएगी
प्लाटों की बुकिंग के लिए 17 मार्च से खुला पोर्टल
16 शहरों में 15,696 प्लॉटों की बुकिंग के लिए 17 मार्च से बुकिंग पोर्टल खोल दिया गया है। इसके बारे में भी हम लोगों को जागरूक करें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत लगभग एक लाख लोगों ने आवेदन भी किया है। इनके सत्यापन का काम चल रहा है।