November 15, 2024

Loud Speaker Ban : रतलाम जिले में 50 से अधिक धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए गए,लेकिन शहर में नहीं दिखा असर, तेज आवाज में होती रही अज़ान

रतलाम 15 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन में रतलाम जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 से अधिक धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप हटाए गए हैं। लेकिन रतलाम शहर में इन निर्देशों का कोई खास असर नज़र नहीं आया ,शहर में तेज आवाज़ में अज़ान सुनाई देती रही।

कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर सभी एसडीएम द्वारा अपने अपने क्षेत्र में शांति समितियां, धर्म गुरुओं के साथ राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर शासन के निर्देशों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिले में शादियों धार्मिक समारोह आयोजन में डीजे संचालको, मैरिज गार्डन मालिकों को भी शासन के निर्देशों से पाबंद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में जिन स्थानो पर धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया है उनमें- रतलाम शहर में 2, नामली में 3, बिलपांक में 4, सैलाना में 3, जावरा में 6, कालूखेड़ा में 8, बड़ावदा में 8 तथा आलोट में दो धार्मिक स्थल सम्मीलित है।

You may have missed

This will close in 0 seconds