mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / एसपी अमित कुमार ने रात को बाइक पर की गश्त, ढाबे पर मारा छापा, दिया थाना प्रभारी को नोटिस(देखिये वीडियो)

रतलाम,14 नवम्बर (इ खबर टुडे)। जिले पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अपराधियों पर लगाम कसने की पूरी तैयारी में है। बुधवार रात्रि को एसपी अचानक बाइक से निरिक्षण पर निकल पड़े। औ. क्षैत्र में ढाबे पर पहुंचकर दबिश दे दी, जहा ढाबे पर शराब परोसी जा रही थी। एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एरिया के थाना प्रभारी को नोटिस दिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अपने कार्यशैली को लेकर आये दिन सुर्ख़ियो में बने हुए है। बीते तीन दिन पहले एसपी श्री कुमार अचानक रात्रि को सालाखेड़ी चौकी पहुंच गए, जहा चौकी प्रभारी मुकेश यादव सोते हुए मिलने पर कारण बताओ नोटिस भी दिया था। इसी तरह कल बुधवार रात्रि को एसपी आकस्मिक निरिक्षण पर आर आई के साथ बाइक पर शहर भ्रमण पर निकल गए। तीनो थानों के एरिया को चेक करते हुए औ. क्षैत्र थाने अंतर्गत ढाबे पर पहुंचकर दबिश दे दी।

एसपी श्री कुमार को ढाबे पर शराब परोसने जैसी गतिविधिया मिली। ढाबे से अवैध शराब जब्त करते हुए ढाबा संचालक को हिदायत देते हुए कार्यवाही की। साथ ही थाना प्रभारी से लेकर बिट प्रभारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को शोकाज नोटिस दिया गया। श्री कुमार ने बताया की आगे भी इसी तरह का निरिक्षण जारी रहेगा। जिससे पुलिस कितनी एक्टिव है और गश्त की कार्यशैली को जांचा जा सके।

Related Articles

Back to top button