June 26, 2024

फोरलेन पर खडे ट्रक में जा घुसी स्लीपरकोच बस,बस चालक और सहलाक की मौत,सत्रह यात्री घायल

रतलाम,15 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम लेबड फोरलेन पर सड़क किनारे खडे एक ट्रक में तेज रफ्तार स्लीपर कोच पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसचालक और सहचालक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बस में सवार सत्रह यात्री घायल हो गए। दुर्घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,यह दुर्घटना रतलाम लेबड फोरलेन पर सरवड जमुनिया फन्टे की है। यह स्थान टोल बूथ से करीब पांच किमी दूर है। सड़क किनारे एक ट्रक खडा हुआ था। पूणे से भीलवाडा जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस सड़क किनारे खडे इस ट्रक में जा घुसी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बस चालक को झपकी लग गई गई होगी,जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस भीषण टक्कर में बस चालक रईस पिता अब्दुल रहमान पठान 45 नि.एकता नगर भीलवाडा और सहचालक साबिर पिता युसूफ अब्बासी 55 नि.रतलाम की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बसचालक का शïव बस के स्टेयरिंग में फंस गया था,जिसे करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

दुर्घटना में कुल सत्रह यात्री घायल हो गए,जिन्हे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घायलों के नाम इस प्रकार है- हीना पति बाबूलाल गायरी 19 नि.निकुंभ,कल्पना पति किशन सिंह सारंगदेव 22 नि.घोडो का खेडा,महीपाल सिंह पिता बलवन्त सिंह गौड 20,प्रताप सिंह पिता रतनसिंह राजपूत 32 नि.रावतपुरा,प्रणवलाल पिता भंवरलाल मीणा 55 नि.नाहरपुरा,भूरा पिता गुलाब मीणा 70 नि.बडी सादडी,हंसराज पिता जेदुराम चौधरी 24 नि.भीलवाडा,शंभू पिता किशन गूर्जर24 नि.उदयपुर,रामचन्द्र पिता मोहन खटीक 35 नि.निकुंभ,सुरेश पिता कारुलाल खटीक 55 नि.निकुंभ,तिेश पिता उदयलाल कटेला 42 नि.नीमच,जगदीश पिता गोपाल जोट 32 नि.भीलवाडा,गोपाल ओजा 30 नि.सोनई भीलवाडा,रामलाल पिता शंकलाल जाट 28 नि.सांवरिया जी,राजाराम पि.मोहनलाल मेघवाल 28 नि.पाली और गोपाल नाथ पिता बंसीनाथ 20 नि.मनसा भीलवाडा। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायलों को मामूली चोटें आई थी। इनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं थी। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।

You may have missed