मध्य प्रदेशरेल न्यूज

re-development: इंदौर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा होगा खूबसूरत, लाखो यात्री कर सकेंगे हर रोज सफर

Re-development: Indore railway station will be as beautiful as an airport, allowing millions of passengers to travel every day.

Indore railway station re-development: इंदौर रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट कर बनाया जाएगा एयरपोर्ट जैसा खूबसूरत।अगले तीन से चार सालों में इंदौर रेलवे स्टेशन नया बनकर तैयार होगा। इस नए रेलवे स्टेशन में सारी सुविधा अगले 50 सालों के हिसाब से तैयार की जाएगी।

इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।इसमें खास बात यह है कि इस रेलवे स्टेशन का काम भी शुरू हो गया है। ठेकेदार कंपनी ने सॉइल टेस्ट करना शुरू कर दिया है।

इंदौर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट में खर्चा

रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के पहले चरण में 400 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इस नए रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल पहले से 10 गुना अधिक होगा। जिसमें 1लाख से भी ज्यादा यात्री हर रोज सफर कर सकेंगे। इस नए रेलवे स्टेशन में 600 से अधिक कारों की पार्किंग बनाई जाएगी। इसके साथ-साथ इस रेलवे स्टेशन मैं बिजली के लिए सोलर पैनल लगाए जाएंगे जो रोजाना की बिजली जरूरत को पूरा करेंगे।


रेलवे स्टेशन में 26 लिफ्ट और 17 एक्सीलेटर दिए जाएंगे। इसकी डिजाइन एयरपोर्ट जैसी होगी और यहां से स्काँय वाँक‌ और नई दिल्ली
की तर्ज पर मेट्रो स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास होगा।

निर्माण करने के लिए शुरू कर दिया है सॉइल टेस्ट

इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए टेंडर लेने वाली कंपनी ने रेलवे स्टेशन पर सॉइल टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है। जियो टेक्निकल सर्वे के माध्यम से सॉइल टेस्टिंग का काम किया जा रहा है।

री-डेवलपमेंट की शुरुआत होने पर सबसे पहले पार्सल ऑफिस को पटेल ब्रिज के पास शिफ्ट किया जाएगा। स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए गुजरात की कंपनी को इस काम का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने अपने अस्थायी कंटेनर ऑफिस भी यहां पर लगा दिए हैं।

किसी भी बड़े कंस्ट्रक्शन के पहले मिट्टी की गुणवत्ता का परीक्षण प्रमुख काम होता है। कंपनी ने इसका काम शुरू किया है। इसके बाद कंपनी डिजाइन देगी। जब यह काम चलेगा तब इंदौर रेलवे स्टेशन पर केवल थू लाइन रहेगी। यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने के लिए अन्य स्टेशनों पर जाना होगा।

रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान रेल सेवाएं प्रभावित

रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान रेल सेवाएं प्रभावित न हों, इसके लिए महू एवं लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को तैयार करने, सुविधाएं बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कहा है, ताकि ट्रेनों के संचालन में परेशानी नहीं आए। उन्होंने कहा- नया रेलवे स्टेशन इंदौर के आने वाले 50 सालों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। साथ ही कहा कि कॉन्ट्रैक्टर कंपनी ने रेलवे को प्लानिंग भेज दी है। काम शुरू होने से पहले रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इसमें जनप्रतिनिधि और सियागंज क्षेत्र के व्यापारी भी शामिल होंगे।

इंदौर रेलवे स्टेशन में ये होगी सुविधा

पहले रेलवे स्टेशन से 10 गुना से भी अधिक बड़ा होगा नया रेलवे स्टेशन।

500 से अधिक कारों की पार्किंग सुविधा होगी।

नए रेलवे स्टेशन में 26 लिफ्ट और 17 एक्सीलेटर लेटर होंगे।

नए रेलवे स्टेशन में चार हाई लेवल प्लेटफार्म बनाए जाएंगे ।

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा रेलवे स्टेशन।

400 करोड रुपए से ज्यादा होंगे खर्च

Back to top button