बरखेडा मार्ग पर सडक दुर्घटना मामले में कलेक्टर सूर्यवंशी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित चिकित्सा कर उपचार दिया गया
108 एंबुलेंस दुर्घटना स्थल पर पहुँची, लोगों को समय पर अस्पताल लाया गया
रतलाम,10जून (इ खबरटुडे)।जिले के बरखेडा–पिपिलिया सिसोदिया मार्ग पर पिकअप वाहन से जोगणिया माताजी जा रहे परिवार को सडक दुर्घटना का सामना करना पडा, कुल 13 लोग दुर्घटना में शामिल थे।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए108 एंबुलेंस की सेवाओं के माध्यम से 12 लोगों को सिविल अस्पताल आलोट लाया गया। इसमें एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एक बच्चा सामान्य अवस्था में है जिसे कोई चोंट आदि नहीं है।
समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना में चार बच्चे और छ: महिलाऐं है जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है और सिविल अस्पताल आलोट में भर्ती हैं जहॉ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल कादिर द्वारा चिकित्सा सेवाऐं प्रदान की जा रही है मरीजों की स्थिति मे निरंतर सुधार हो रहा है।
महिला की स्थिति खतरे से बाहर
दुर्घटना में एक महिला श्रीमती धापूबाई पति रामसिंह निवासी चोमेला जिला झालावाड राजस्थान को गंभीर अवस्था में होने के कारण जिला चिकित्सालय रतलाम 108 एंबुलेंस द्वारा लाया गया था । श्रीमती धापूबाई को 5:45 बजे लाया गया और उन्हे जिला चिकित्सालय में डॉ. रवि दिवेकर ने 5:47 पर ही अटेंड कर आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध कराना प्रारंभ किया।
इमरजेंसी वार्ड में सर्जिकल स्पेश्लिस्ट डॉ. गोपाल यादव ने महिला का परीक्षण कर उपचार करना प्रारंभ किया। जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे और सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर मरीज के अस्पताल में आने से पहले ही अस्पताल में मौजूद थे।
अस्पताल में शहर एसडीएम सजीव केशव पांडे पहुचे, उन्होने दुर्घटनाग्रस्त महिला के हालचाल पूछे और अस्पताल में सभी प्रकार का उपचार कराने संबंधी बात कही और श्रीमती धापूबाई से कहा कि आप चिंता ना करें आप ठीक हो जाऐंगी। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर होना बताया है, शेष स्थिति चिकित्सीय परीक्षण एवं आगामी जॉच के बाद पता लग सकेगी ।