रेल न्यूज

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रतलाम से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

Ratlam railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 10 मार्च तक रेलवे विभाग द्वारा तीन ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है। यात्रियों को बता दे की ट्रेनों के रूट में यह बदलाव वेस्टर्न रेलवे के वडोदरा मंडल के आणंद-गोधरा सेक्शन में डबलिंग (दोहरीकरण) के कारण किया गया है।

गौरतलब है कि सेक्शन के वावड़ी खुर्द-सेवालिया सेक्शन में प्रस्तावित ब्लॉक का कार्य चल रहा है। जिसके चलते रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग के तहत चलाया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हम इस खबर के माध्यम से तीनों ट्रेनों के रूट की पूरी जानकारी आपके साथ सांझा कर रहे हैं।

इस प्रकार रहेगा ट्रेनों का परिवर्तित रूट

रेलवे विभाग द्वारा किए गए ट्रेनों के रूप में बदलाव के अनुसार 9 मार्च को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। अपने परिवर्तित मार्ग के अनुसार 9 मार्च को यह ट्रेन वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा आणंद होकर चलेगी।

इसके अलावा 69190 दाहोद आणंद मेमू ट्रेन 8 से 10 मार्च तक गोधरा तक ही जाएगी। यह ट्रेन आज से 10 मार्च तक गोधरा से आणंद के बीच निरस्त रहेगी।

वहीं गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20935 गांधीनगर इंदौर एक्सप्रेस 10 मार्च को वाया आणंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा के रास्ते चलाई जाएगी। यात्री रेलवे विभाग द्वारा किए गए ट्रेनों के रूट में बदलाव के अनुसार ही इन ट्रेनों से सफल करें।

Back to top button