
चार जिलों से युवाओं को अग्नि वीर बनने का मौका मिल रहा है, महेंद्रगढ़ , चरखी दादरी ,भिवानी ,रेवाड़ी के युवा अग्निवीर बनने के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं इन युवाओं की जन्मतिथि 1 अक्टूबर 2004 से 1 अप्रैल 2008 के बीच होनी चाहिए और उन्होंने 10वीं या 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की हो। वह उम्मीदवार जो कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और वह परिणाम की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं वह भी आवेदन करने के पात्र हैं बशर्ते वे अन्य सभी शर्तों और योग्यताओं का पूरा करते हो।
इस रैली के संयोजक कर्नल संदीप ने जानकारी दी की अग्नि वीर अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर किसी भी दो श्रेणियां के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन दो श्रेणियां के फॉर्म अलग-अलग ही भरने होंगे।
ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदन परीक्षा 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
यह भारती तो चरणों में की जाएगी चरण एक में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी .
और दूसरे चरण में भर्ती रैली आयोजित होगी भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
www.joinindianarmy.nic.in
अग्नि वीर की अलग-अलग पदों पर होगी भर्ती
अग्नि वीर लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडर्स में दसवीं पास, अग्नि वीर ट्रेडर्समेन आठवीं, अग्नि वीर जनरल ड्यूटी, अग्नि वीर ट्रेडर्स में आठवीं पास के पद सभी आमर्म फोर्स के लिए है। जिन जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वह इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
आईटीआई कौशल योग्य उम्मीदवारों के लिए इस प्रकार रहेंगे बोनस अंक
12वीं प्लस डिप्लोमा धारक 50 अंक
12वीं प्लस 2 साल का आईटीआई कोर्स 40 अंक।
12वीं प्लस 1 साल का आईटीआई कोर्स 30 अंक।
दसवीं प्लस दो या तीन साल का डिप्लोमा 30 अंक
दसवीं प्लस 2 साल का आईटीआई कोर्स 20 अंक
एनसीसी सर्टिफिकेट के लिए मिलेंगे कितने अंक
एनसीसी ए तथा बी के लिए पांच और 10 अंक बोनस दिए जाएंगे।
एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए जीडी श्रेणी में 20 और बाकी श्रेणी में 15 अंक दिए जाएंगे।
गणतंत्र दिवस भागीदारी के अतिरिक्त पांच अंक मिलेंगे।