May 9, 2024

नागदा जिला बनेगा,प्रक्रिया प्रारंभ,उन्हेल को तहसील बनाने की घोषणा की सीएम शिवराज ने;एक बार फिर आश्वासन दे गए मुख्यमंत्री – विधायक गुर्जर ने कहा

उज्जैन,20 जुलाई(इ खबर टुडे /ब्रजेश परमार )। उज्जैन जिले के नागदा शहर को गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां आयोजित विकास पर्व के कार्यक्रम में नागदा को जिला बनाने की घोषणा की तथा कहा है कि इसकी प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी जाएगी ।मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि जो तहसील नागदा जिले में शामिल होना चाहेगी उन्हीं को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने उन्हेल को तहसील का दर्जा देने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नागदा में मुक्तेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने उन्हेल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण , नागदा के कन्या महाविद्यालय में कॉमर्स की कक्षा शुरू करने नागदा में सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि नागदा क्षेत्र को नर्मदा का पानी दिया जाएगा और खाचरोद तहसील की हर मांग पूरी की जाएगी।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जैसे ही नागदा को जिला बनाने की घोषणा की मौजूद व्यक्तियों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयर स्ट्रिप से लेकर नागदा के विभिन्न मार्गो से होते हुए रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। यहां उन्होंने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वचन देता हूं कि बहनो के प्यार उनके विश्वास को चाहे जान चली जाए टूटने नहीं दूंगा ।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं मुख्यमंत्री नहीं हूं । मौजूद महिलाओं ने एक स्वर में ताली बजाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन से की ।

सीएम शिवराज के नागदा रोड़ शो के दौरान करणी सेना ने काले झंडे दिखाए

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को अपरांह में नागदा में रोड़ शो का आयोजन किया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड से जब रोड़ शो निकल रहा था तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सीएम को रोड शो के दौरान काले झंडे दिखाए।कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुख्य मार्ग से धकियाते हुए पीछे हटा दिया।करणी सेना के काले झंडे दिखाने वाले कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे शैलेन्द्रसिंह झाला ने मिडिया को बताया कि सरकार ने हमारे साथ विश्वासघात किया है। 8 से 11 जनवरी तक सर्व समाज के साथ करणी सेना ने भोपाल में महापड़ाव किया था।तत्कालीन स्थिति में सरकार ने कहा था कि वह हमारी 18 मांगों को पूरा करेंगे।वादा करने के बाद सरकार ने उसे पूरा नहीं किया है।करणी सेना पूरे प्रदेश में शिवराज एवं उनके प्रतिनिधियों का अब विरोध करेगी।इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला का कहना था कि मुख्यमंत्री ने आज महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश की घोषणा की है वह 18 मांगों में से एक है।मुख्यमंत्री के रोड शो में नागदा की राजपूत समाज के वरिष्ठजन साथ थे।राजपूत समाज ममुख्यमंत्री का घोषणा पर सम्मान करना चाहता था लेकिन समयाभाव के कारण यह संभव नहीं हो सका।18 मांगों पर क्रमश:हम आगे बढ़ रहे हैं।ऐसा विरोध मेरी जानकारी में तो नहीं आया अगर हुआ भी है तो उसे उचित नहीं कहुंगा।हर मांग की पूर्ति में समय तो लगता है।

एक बार फिर आश्वासन दे गए मुख्यमंत्री – गुर्जर

नागदा शहर के वाशिंदों की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया। शहर के लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री नागदा को जिला बनाकर कलेक्टर एवं एसपी की पदस्थापना मउगंज की तर्ज पर करके जाऐंगे। मुख्यमंत्री ने 2013, 2018 की कहानी एक बार फिर दौहरा दी। इधर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नागदा को जिला बनाने की मांग करते हुए लगातार जन आंदोलन, ऐतिहासिक नागदा बंद व पूर्व में कमलनाथ सरकार द्वारा मंत्री परिषद् में नागदा को जिला बनाने का प्रस्ताव को भाजपा सरकार में 39 माह से लम्बित गजट नोटिफिकेशन की कार्यवाही व आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्ष 2013, 2018 की भांति 2023 में भी तीसरी बार नागदा को जिला बनाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नगर की जनता को सम्बोधित करते हुए कहां कि नागदा की भावनाओं के अनुरूप हम यह घोषणा करते है कि नागदा को जिला बनाया जायेगा। बोलो बनाना चाहिए कि नहीं और संदेश के साथ जो शामिल होगी जो तहसील शामिल होना चाहेगी वहीं होगी जो नहीं चाहेगी वो नहीं होगी। चिंता मत करना। जिला बनेगा राजी खुशी से बनेगा। जो मिलना चाहता है उनको मिलाके बनेगा। विधायक गुर्जर ने कहां है कि नागदा को जिला बनाया जायेगा परंतु यह स्पष्ट नहीं कहां कि उसमें कौन-कौन सी तहसीलों को सम्मिलित कर गजट नोटिफिकेशन कर दावे आपत्ति आमंत्रित की जाएगी और गजट नोटिफिकेशन कब किया जायेगा और कब तक नागदा जिला बनेगा और कब कलेक्टर-एस.पी. पद की पदस्थापना नागदा जिले में होगी ?

श्री गुर्जर ने कहां है कि स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से लगातार जिला बनाने के संबंध में तारीख बताकर जिला बनाने की घोषणा की जा रही थी कि विधानसभा चुनाव पूर्व नागदा जिला बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी और ऐसा जनता को लग रहा था कि आज नागदा जिला बन ही जायेगा। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा पुनः पूर्व की तरह घोषणा करके नागदा की जनता को निराश कर छल किया है जिससे क्षैत्र की जनता में आक्रोश है। वर्ष 2012 से लगातार 11 वर्षा तक जिले की मांग को लटकाकर नागदा सहित संपूर्ण क्षैत्र का विकास बाधित कर दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds