May 19, 2024

PM Modi : अंबानी – अदाणी से कितना माल उठाया कि उनका नाम लेना बंद कर दिया, तेलंगाना में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

तेलंगाना,08मई (इ खबर टुडे)। तेलंगाना की रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि 5 साल से कांग्रेस के शहजादे एक ही बात कहते आ रहे हैं कि 5 उद्योगपति के लिए सरकार काम कर रही है, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है कांग्रेस के शहजादे ने अंबानी अदाणी के ख़िलाफ़ बोलना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहज़ादे घोषित करें कि चुनाव में अंबानी अदाणी से उन्होंने कितना माल उठाया है, ज़रूर दाल में कुछ काला है।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे ने पहले राफेल-राफेल किया। यह बंद हुआ तो उन्होंने पिछले पांच वर्षों में हर समय ‘5 उद्योगपतियों’ के बारे में बात करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने ‘अंबानी-अडानी’ कहना शुरू कर दिया, लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद उन्होंने ‘अंबानी-अडानी’ को गाली देना बंद कर दिया, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ऐसा क्यों। शहजादा ये घोषणा करें कि अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। समझौता यह हुआ कि आपने रातों-रात ‘अंबानी-अडानी’ को गाली देना बंद कर दिया।’

करीमगंज की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण में ही विपक्ष फ्यूज हो गया है। कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है। पीएम मोदी ने कहा, करप्शन कांग्रेस-BRS का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं। पीएम मोदी ने दिन की शुरुआत तेलंगाना में करीमनगर जिले के वेमुलावाड़ा स्थित श्री राज राजेश्वर स्वामी देवस्थानम में पूजा से दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds