May 20, 2024

थैलेसीमिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का सहयोग प्रशंसनीय: डॉ सागर

रतलाम ,08 मई (इ खबर टुडे)। 8 मई विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के द्वारा संचालित थैलेसीमिया, सिकल सेल मरीजों के लिए डे केयर सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर एम एल सागर, डॉ अरविंद प्रताप सिंह, डॉक्टर आरसी डामोर, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव काकानी, डॉक्टर दीनदयाल काकानी , जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी थैलेसीमिया आइकॉन वर्षा पवार ने थैलेसीमिया बच्चों की मनपसंद टांफिया देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव काकानी ने फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन के सभी सदस्य थैलेसीमिया, सिकल सेल, रक्तदान अंगदान, नेत्रदान ,लावारिस लोगों की देखभाल, मानसिक रोगी को मदद, अंतिम संस्कार ,शिक्षा सहित अनेक सेवा के कार्य मैं वर्षों से कार्य कर रहे है |इसी कड़ी में आज थैलेसीमिया बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
थैलेसीमिया आइकॉन वर्षा पवार ने परिवार सदस्य एवं बच्चों को थैलेसीमिया बीमारी में रक्त का हीमोग्लोबिन ,आयरन लेवल सहित अन्य बातों की जानकारी देकर सुरक्षित रहने का तरीका बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर सागर सर ने गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित थैलेसीमिया परिवार एवं बच्चों को जिला चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं में और विस्तार की बात कहते हुए कहां की आपको कोई भी परेशानी हो तो संपर्क कर सकते हैं |समस्या का निराकरण निश्चित होगा| आज दी गई जानकारी से आप अपने बच्चों को डॉक्टर के द्वारा बताए गई बातों का विशेष ध्यान रखें।

डॉ आर सी डामोर ने कहा कि वर्षों से थैलेसीमिया बच्चों का इलाज यहां पर किया जा रहा है |उनके लिए आवश्यक दवाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाती है| इसी के साथ शासन से मिलने वाली योजनाओं में लगने वाले डिसेबिलिटी कार्ड भी तत्काल बनाने का कार्य किया जाता है।

डॉक्टर अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि शासन द्वारा थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट तेजी से किया जा रहा है| जिससे उन्हें वापस रक्त चडाने की जरूरत नहीं पड़ती| इसमें शासन का पूरा योगदान मिल रहा है।

जिला रोगी कल्याण समिति एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने थैलेसीमिया, सिकल सेल के बच्चों की बढ़ती उम्र के बारे में बताते हुए कहा कि मानव सेवा समिति एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सक्रिय सहयोग जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नियमित रक्तदान से थैलेसीमिया, सिकलसेल के बच्चों को निशुल्क सुरक्षित एवं तत्काल रक्त आपूर्ति होने से परिवारजन को कभी भी परेशानी नहीं होती है।

सुविधा में रतलाम डे केयर सेंटर प्रदेश में अग्रणी
जिला बाल चिकित्सालय में डे केयर सेंटर बन जाने से बच्चों को एक ही जगह पर सुरक्षित माहौल में रक्त चडाया जा रहा है |इस वार्ड में बच्चों की सुविधा के लिए 10 बेड, एसी, दवाइयां रखने हेतु फ्रिज, मनोरंजन के लिए टेलीविजन, पेनड्राइव, रिकॉर्ड रखने के लिए अलमारी, पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था, विशेष प्रशिक्षित सिस्टर द्वारा सेवा दी जा रही है। जिला चिकित्सालय लेबोरेटरी के माध्यम से हीमोग्लोबिन, फेरिटिन सहित अनेक प्रकार की जांच भी निशुल्क समय-समय पर की जा रही है।

सेवा करने वालों को किया सम्मानित
इस पूरी व्यवस्था में सक्रिय सहयोग देने वाले सिविल सर्जन डॉक्टर सागर, डॉक्टर डामोर, डॉ ए पी सिंह, शुभम श्रीवास्तव, राजू भैया, प्रभारी सिस्टर हंसा मालवीय, शोभा सैनी, सिस्टर अलका टाटावत ,अर्चना परमार, राजू बाला, इंचार्ज सिस्टर रानी नेल्सन, रेखा वसुनिया ,रानू निनामा सोनू पडया, ललिता जॉन, राजाराम मौर्य (ब्लड बैंक), सफाई कर्मी बहन रीना को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों एवं थैलेसीमिया
बच्चों द्वारा किया गया।

समाजसेवी दीपक डोसी, रंजीत भाई, श्रीमती रक्षा मिश्रा (स्वर्गीय रमाकांत शुक्ला परिवार) , संजीव मोहनलाल काबरा मुंबई, अजीत चौबे बडौदा के सहयोग से आवश्यक सामग्री आदि की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का आभार प्रकट करते हुए डॉक्टर दीनदयाल काकानी ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के स्वास्थ्य एवं विभिन्न सेवा कार्य में किए गए सहयोग करने वाले सदस्यों का धन्यवाद दिया व कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन, डॉक्टरों, स्टाफ, थैलेसीमिया परिवार के सदस्य एवं बच्चों का आभार माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds