Mobile World Congress: अब कोई भी नहीं रहेगा बिजली पर निर्भर, सौर ऊर्जा से चार्ज होगा मोबाइल फोन और लैपटॉप

Mobile World Congress: No one will be dependent on electricity anymore, mobile phones and laptops will be charged with solar energy.
स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2025 का सोमवार से आगाज हुआ। पहले ही दिन कंपनियों ने अपना नया कॉन्सेप्ट फोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पेश किया। चीन की कंपनी इनफिनिक्स ने धूप से चार्ज होने वाला फोन लॉन्च किया है। इसमें पीछे सोलर पैनल दिया गया है। कंपनी ने सोलर चार्जिंग फोन केस भी पेश किया है, जो सूर्य की रोशनी से फोन को चार्ज कर सकता है। यह तकनीक पेरोव्स्काइट सौर सेल पर आधारित है, जो पारंपरिक सिलिकॉन सेल से हल्के और सस्ते होते हैं। यह सिस्टम 2 वाट तक चार्जिंग दे सकता है और फोन की बैटरी लंबी चलाने में मदद करता है। वहीं, लेनोवो ने सौर ऊर्जा से चलने वाले कॉन्सेप्ट लैपटॉप का प्रदर्शित किया। सूर्य की रोशनी से ऊर्जा लेकर चार्ज होगा। यह एआई तकनीक से लैस है। 6 मार्च तक चलने वाले मोबाइल कांग्रेस में एक लाख से अधिक पेशेवर और 1500 से ज्यादा कंपनियां प्रॉडक्ट लेकर आई हैं।
सोलर लैपटॉप की खासियत
सोलर पीसी कॉन्सेप्ट उच्च दक्षता वाले सौर पैनल से लैस है। यह ‘बैक कॉन्टैक्ट सेल’ तकनीक पर आधारित है। केवल 20 मिनट की सीधी धूप में इसकी बैटरी इतना चार्ज हो जाती है कि एक घंटे तक का वीडियो प्लेबैक कर सकते हैं। यह ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है।
सोलर केस से बैटरी की उम्र बढ़ेगी
इनफिनिक्स का सोलर मोबाइल चार्जिंग केस उन इलाकों के लिए उपयोगी है, जहां बिजली का संकट है। यह बैटरी खत्म होने पर उपयोगी है। इसे फोन के साइड में जोड़ा गया है, जिससे यह सीधे फोन को चार्ज करता है। रात में बाहर जाने या बिजली कटौती जैसी स्थितियों में यह केस बैटरी बैकअप का अच्छा विकल्प हो सकता है।
केंद्रीय मंत्री गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान मेटा और रे-बैन के सहयोग से बने हाई-टेक स्मार्ट चश्मे का उपयोग किया। यह चश्मा एआई फीचर्स, हाई क्वालिटी कैमरा और कनेक्टिविटी से लैस है।
सिंधिया ने इस स्मार्ट चश्मे से लोगों की राष्ट्रीयता का अनुमान लगाने का प्रयास किया। उन्होंने स्वीकार किया कि यह तकनीक अभी पूरी तरह सटीक नहीं है। फिर भी यह भविष्य की स्मार्ट टेक्नोलॉजी की एक झलक प्रस्तुत करती है।