MP की इस मंडी में डॉलर चने की खरीद हुई शरू, किसानों को मिलेगा लाभ, जानें मुहूर्त में कितना रहा दाम

MP Dollar Chana Sale In Mandi: MP के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की मध्य प्रदेश के खरगोन में कपास मंडी में विधायक बालकृष्ण पटिदार, कलेक्टर भव्य मित्तल और अनाज और कपास व्यापारियों की उपस्थिति में डॉलर चने की खरीद का शुभारंभ किया गया।
डॉलर चने की मुहूर्त कीमत 10,121 रुपये प्रति क्विंटल
अधिक जानकारी के लिए बता दे की पहले दिन मंडी में डॉलर चने की करीब 800 गाड़ियां पहुंचीं और डॉलर चने की मुहूर्त कीमत 10,121 रुपये प्रति क्विंटल थी।
चना मंडी में खरीद का उद्घाटन करते हुए विधायक पाटिदार ने कहा कि इस व्यवस्था से खरगोन जिले के किसानों को लाभ होगा। अब तक यहाँ के किसानों को डॉलर चना बेचने के लिए धामनोद या इंदौर जाना पड़ता था।
खरगोन के कपास बाजार में डॉलर चने की खरीद शुरू होने से खरगोन के किसानों को धामनोद और इंदौर नहीं जाना पड़ेगा और खरगोन में ही उन्हें डॉलर चने का अच्छा दाम मिलेगा।
इस व्यवस्था से खरगोन के व्यापारियों को भी लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि खरगोन के कपास बाजार में पहली बार डॉलर चने की खरीद की व्यवस्था की गई है। इससे किसानों को गन्ने की खेती करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
10 मार्च किसान करें पंजीकरण
वहीँ किसानों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर चना 5650 रू. प्रति क्विंटल, मसूर 6700 रू. प्रति क्विंटल एवं सरसों 5950 रू. प्रति क्विंटल उपार्जन के लिये किसान पंजीयन 10 मार्च 2025 तक करवा सकते है।