जिओ कॉइन कर देगा मालामाल, इस प्रकार फ्री डाउनलोड करके ,पाए फ्री जिओ कॉइन

jio coin: यदि आप मुफ्त में जियो कॉइन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन या आईओएस फोन या मैक या विंडो या एंड्रॉइड टीवी में जीओ स्फेयर एप डाउनलोड करना होगा। इस एप में रजिस्टर होने के बाद आपको फ्री में जियो कॉइन मिल सकता है। जीओ कॉइन आपको मालामाल कर देगा। फिलहाल यह फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
जीओ स्फेयर एक वेब ब्राउजर के जैसे काम करता है जैसे कि क्रोम, सफारी, फायरफॉक्स ब्राउजर है। इस एप का इस्तेमाल गेम खेलने आर्टिकल पढऩे म्यूजिक सुनने कुछ सर्च करने के लिए भी किया जा सकता है। रिलायंस जियो कॉइन को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। पहले इसे एक क्रिप्टोकरंसी माना जा रहा था। लेकिन असल में यह एक रिवॉर्ड टोकन है। रिलायंस जियो कॉइन प्राप्त करने के लिए आपको एप पर कुछ काम करने होंगे। जैसे जियो एप या इसके पार्टनर्स के प्रमोशन ऐड या फिर वीडियो देखने पड़ेंगे। जियो प्लेटफार्म के फीचर्स का इस्तेमाल करना होगा।
कैसे प्राप्त करें जीओ कॉइन
जियो या इसके पार्टनर्स के कॉन्टैस्ट, इवेंट या कैंपेन में हिस्सा लेकर भी इसे प्राप्त कर सकते हैं। इन कामों के बदले टोकन के तौर पर कॉइन दिया जाता है जो वॉलेट में जमा होगा। आपको बस अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है और और इस्तेमाल करना है।
क्या शॉपिंग प्लेटफार्म पर हो सकता है इस्तेमाल
शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन पर इनका इस्तेमाल हो सकता है। जियोमार्ट रिलायंस पेट्रोल पंप और अन्य ऑफलाइन रिलायंस स्टोर पर भी इन कॉइनस के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है। इन कॉइन का इस्तेमाल आप जियो की सर्विसेज पर कर सकते हैं। जैसे मेंबरशिप प्लान पर छूट प्राप्त करना।