April 30, 2024

ईरान ने 14 दिन बाद किया ‘बदले’ वाला अटैक, इजरायल पर दागे 200 मिसाइल और ड्रोन

नई दिल्ली,14अप्रैल(इ खबर टुडे)। ईरान ने आधीरात को इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं। इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं। जेरूशलम सहित इजरायल के कई शहरों में धमाकों और सायरन की आवाज सुनी जा रही है। पूरे देश की किलाबंदी कर दी गई है। इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है। सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

कहा जा रहा है कि ईरान अगले कुछ घंटों में इजरायल पर और ज्यादा मिसाइल अटैक कर सकता है। इजरायल पर अंधाधुंध हमले कर रहे ईरान ने दो टूक कहा है कि ये इजरायल के लगातार किए जा रहे उसके अपराधों की सजा है। ईरान की सेना ने बयान जारी कर इस हमले को Operation to Promise का नाम दिया है।

अमेरिका और इजरायली सेनाओं ने बड़े पैमाने पर दागी गई मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है। हालांकि, कुछ मिसाइलों से इजरायल के मिलिट्री बेस को भी नुकसान पहुंचा है। इजरायली सेना आईडीएफ के प्रवक्ता का कहना है कि ईरान के हमले में दक्षिणी इजरायल के सैन्य बेस को हल्का नुकसान पहुंचा है। इजरायल ने एरो एरियल डिफेंस सिस्टम के जरिए इन अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया है। अल अक्सा के गोल्डन डोम के ऊपर आसमान में कई मिसाइलों को मार गिराया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds