May 16, 2024

Vehicle Theft: आरोग्यम हास्पिटल के पीछे से दो मोटर सायकिलों की चोरी,सीसीटीवी में कैद हुए चोर(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रविवार तडके शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में स्थित आरोग्यम हास्पिटल के पीछे तीन चोर गली में रखी दो मोटर साइकिलें चुरा कर ले गए। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात रेकार्ड हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि रविवार तडके 5 बजे दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर तीन युवक आरोग्यम हास्पिटल के पीछे वाली गली में पंहुचे। दो लडके मोटर साइकिलों पर ही बैठे रहे,जबकि तीसरे चोर ने गली में रखी एक मोटर साइकिल का हेण्डल लाक खोला और उसे दूसरी तरफ मोडा। चोर ने इस दौरान गाडी को हिलाकर उसके पैट्रोल टैैंक का भी अनुमान लगाया। उसे लगा कि मोटर साइकिल में पैट्रोल कम है,तब उसने वही पास में खडी एक दूसरी मोटर साइकिल का हैण्डल लाक खोला और उसे स्टार्ट कर लिया। इसके बाद तीनो चोर मोटर साइकिलों पर सवार होकर वहां से निकल गए। वाहन चोरों की चोरी दो अलग अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

क्षेत्र के रहवासी अमन भाटी ने बताया कि सीसीटीवी में दिखाई दे रही शुरुआती दो मोटर साइकिलों में से एक गाडी मनीष हमोरा की सुपर हीरो क्र. एमपी 43 झेडइ-1132 थी,जिसे चोरो ने कुछ ही मीटर पहले चुराया था। वास्तव में तीनों चोर एक मोटर साइकिल पर सवार होकर गली में पंहुचे। पहले उन्होने सुपर हीरो मोटर साइकिल चुराई,लेकिन यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में रेकार्ड नहीं हुई। इसके बाद ये चोर आगे बढे और फिर उन्होने दूसरी बाइक चुराई। चोरी की गई दूसरी बाईक यशवन्त गेहलोत की होण्डा शाईन एमपी 43 इइ 6527 थी,जिसकी चोरी सीसीटीवी कैमरे में रेकार्ड हो गई।

चोरों ने पहले एक बाइक का हैण्डल लाक खोला था,लेकिन इसमें पैट्रोल कम होने की वजह से उसे वही छोड दिया। इसके बाद चोरों ने यशवन्त गेहलोत की होण्डा शाइन गाडीएमपी 43 इइ 6527 का लाक खोला और उसे चुरा कर ले गए।

उल्लेखनीय है कि ठीक इसी तरह छ: माह पूर्व भी इसी गली में बाइक चोरी की गई थी और वह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में रेकार्ड हुई थी। छ: माह के बाद दोबारा चोरी हुई लेकिन इस बार चोर दो मोटर साइकिले चुरा कर ले गए। बाइक चोरी के मामले में माणक चौक पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds