May 16, 2024

मतदाता जागरूकता के लिए शासकीय कर्मचारी दो पहिया वाहनों पर सवार होकर निकले

रतलाम, 29 अप्रैल(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिकाधिक मतदान हेतु प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को प्रातः कलेक्ट्रेट परिसर से एक बड़ी रैली को पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम, जिला दिव्यांग आइकॉन सुश्री किरण पाटीदार तथा जिला यूथ आइकॉन नवोदय बैरागी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।

रैली में बड़ी संख्या में शासकीय विभागों के पुरुष तथा महिला कर्मचारी सम्मिलित हुए। दुपहिया वाहनों पर कर्मचारियों की वाहन रैली शहर के कलेक्टर कार्यालय परिसर से रवाना होते हुए फव्वारा चौक, लाडली लक्ष्मी मार्ग, दो बत्ती, न्यू रोड, शहर सराय, आबकारी चौराहा, चांदनी चौक, घास बाजार, माणक चौक, धानमंडी, नाहरपुरा, महलवाडा होते हुए नगर निगम पर समाप्त हुई। रैली में नगर निगम, महिला बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की विशेष सहभागिता रही।

रैली के प्रारंभ स्थल पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, शिक्षा विभाग के जितेंद्र जोशी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आनंद व्यास, स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती सुशीला व्यास, श्रीमती नीलम बघेल, श्रीमती प्रियंका बैरागी, सहायक वर्ग एक सत्यनारायण जोशी, जिला समन्वयक प्रफुल्ल भट्ट, सहायक वर्ग 2 जगदीश मौर्य, सहायक वर्ग 3 हरीश शर्मा, पर्यवेक्षक श्रीमती शशिकला, श्रीमती सीमा बेंजामिन, श्रीमती संगीता ग्वाले, श्रीमती वनिता संधू, श्रीमती मालती शर्मा, भावना बोरीवाल, रेखा व्यास, गायत्री शर्मा, हेमलता गहलोत, हेमलता, ज्योति सोनी, रवीना जाट आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds