शहर-राज्य

UP में गैस सिलेंडर हुआ फ्री, योगी सरकार ने होली पर दी बड़ी सौगात, ऐसे उठाएं लाभ

UP Free Gas Sylinder Scheme

UP Free Gas Sylinder Scheme: उत्तर प्रदेश राज्य में योगी सरकार ने होली के अवसर पर करोड़ों लोगों को बड़ी सौगात दी है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के हर घर में प्रयोग होने वाले गैस सिलेंडर को लेकर राज्य से बड़ी खबर सामने आई है। होली के अवसर पर योगी सरकार ने प्रदेश के करोड़ों परिवारों को फ्री में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। पाठकों को बता दें कि होली से ठीक पहले आज 12 मार्च बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने हेतु 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित करने की घोषणा की है। योगी सरकार की इस घोषणा से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र परिवारों को होली पर मिलेगा फ्री में गैस सिलेंडर

योगी सरकार द्वारा रंगों के त्यौहार होली पर करोड़ों लोगों को निशुल्क गैस सिलेंडर देने की इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत पात्र परिवारों को मिलेगा। प्रदेश में लगभग 2 करोड़ ऐसे परिवार हैं जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे हैं। होली के अवसर पर निशुल्क गैस सिलेंडर
योजना का शुभारंभ आज बुधवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में राज्य के मुख्यमंत्री योगी द्वारा बटन दबाकर किया गया। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आधार कार्ड, राशन कार्ड और आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करने के साथ गैस कनेक्शन लेना होगा।

उत्तर प्रदेश में 10 करोड लोग उठा रहे हैं फ्री गैस कनेक्शन सुविधा का लाभ

होली के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के नाम तहत एक कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश में 10 करोड़ लोग निशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा मुख्य त्योहार दीपावली और होली पर करोड़ों लोगों को सरकार द्वारा गैस सिलेंडर भी फ्री दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान त्योहार पर सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Back to top button