देश-विदेश

आपके क्षेत्र में कौन सी कंपनी का नेटवर्क मजबूत, खुद लगाए इसका पता

यदि आपको अभी तक यह पता नहीं है कि आपके क्षेत्र में कौन-सी कंपनी यानि मोबाइल कंपनी का नेटवर्क फास्ट है या ज्यादा प्रभावी है तो आपको कहीं जाने की जरूरत है। यह पता आप खुद भी लगा सकते हैं। इसलिए यदि आपके क्षेत्र आपके पास जिस कंपनी का मोबाइल नंबर है और उसकी रेंज सही नहीं है। यदि आप अपना नंबर पोर्ट करवाना चाहते हैं तो उससे पहले यह पता जरूर करें कि आपके एरिया में किसी कंपनी का नेटवर्क मजबूत है।


कई बार हम किसी भी कंपनी का मोबाइल नंबर ले लेते हैं, लेकिन जब हम वह नंबर चलाते हैं तो आपके क्षेत्र में उस कंपनी का सिग्नल कमजोर मिलता है। इस कारण आपको बार-बार परेशानी होती है। ऐसे में आप उस नंबर को किसी दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाने की सोचते हैं, लेकिन जिस नई कंपनी में आप अपना नंबर पोर्ट करवाने जा रहे हैं, क्या पता उसका नेटवर्क भी आपके क्षेत्र में कमजोर हो। इसलिए आपके क्षेत्र में किस कंपनी का नेटवर्क मजबूत है और किसका कमजोर, इसका पता आपको जरूर होना चाहिए।


ऑनलाइन देखी जा सकेगी जानकारी

टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन, जिओ, एयरटेल अपनी वेबसाइट पर नेटवर्क कवरेज मैप ऑफर कर रही हैं। यहां से आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके लिए कौन-सी कंपनी का नेटवर्क बेस्ट है यानी आपके क्षेत्र में किस कंपनी का नेटवर्क मजबूत है। यह सब कुछ जानकर ही आपको नई कंपनी का सिम लेना चाहिए। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस प्रकार के आदेश कंपनियों को जारी किए थे। कंपनियों को अपने नेटवर्क की पूरी जानकारी लोगों को देनी होगी। कंपनी को अपनी Geospatial कवरेज मैप के लोगों को उपलब्ध करवानी होगी। इसके तहत कंपनी को बताना होगा कि उसका नेटवर्क इस क्षेत्र में कमजोर है तथा इस क्षेत्र में ज्यादा मजबूत है। यह नियम एक अक्तूबर 2024 को लागू कर दिया था। इसमें सभी कंपनी को हर क्षेत्र में यह बताना जरूरी होगा कि किस क्षेत्र में उसकी कंपनी का नेटवर्क कमजोर है और किसमें मजबूत है। ऐसे में हर ग्राहक को पता होना चाहिए मोबाइल सिम पोर्ट करवाने से पहले उसके क्षेत्र में किस कंपनी का नेटवर्क ज्यादा मजबूत है।


कंपनी की वेबसाइट पर जाकर करें चेक
यदि आपको किसी भी कंपनी का नेटवर्क चेक करना है तो पहले आपको उस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उसको चेक करना होगा। यदि आप Airtel का नेटवर्क चेक करना चाहते हैं तो Airtel की वेबसाइट पर जाकर Check Coverage सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको पता चलेगा। यदि आप जियो का नेटवर्क कवरेज देखना चाहते हैं तो जियो की वेबसाइट पर जाकर Coverage Map पर ​क्लिक करना होगा। इसी प्रकार वोडाफोन की वेबसाइट में Network Coverage पर क्लिक करके यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इन साइटों पर आपको 2जी, 3जी, 4जी तथा 5जी से संबं​धित जानकारी मिल जाएगी। इसमें आपको पता चलेगा कि आपके क्षेत्र में 5जी की सर्विस किस कंपनी की बेहतर है, 4जी की सर्विस किस कंपनी की बेहतर है तथा 3जी की सर्विस में कौन कंपनी अच्छा कवरेज दे रही है।

Back to top button