देश-विदेश

Punjab News: पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने की बिजली दरों में कटौती

Punjab News: पंजाब सरकार ने बिजली को और अधिक किफायती बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कटौती की घोषणा की है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि यह कदम सरकार के बिजली क्षेत्र के कुशल प्रबंधन के कारण संभव हुआ है।

अमृतसर में संबोधित करते हुए हरभजन सिंह इंटीओ ने इस निर्णय में योगदान देने वाली प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पछवाड़ा कोयला खदान, जोकि 2015 से गैर कार्यात्मक थी, को 2022 में पुनर्जीवित किया गया। मान सरकार ने 540 मैगावाट वाले निजी जीवीके थर्मल प्लांट का अधिग्रहण किया और इसका नाम बदलकर श्री गुरु अमर दास थर्मल प्लांट कर दिया।

जुलाई 2022 से पंजाब सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है। इसके परिणामस्वरूप राज्य के 90 प्रतिशत घरों के बिजली बिल शून्य हो गए हैं। मंत्री हरभजन ईटीओ द्वारा घोषित टैरिफ कटौती 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी रहेगी।

ईटीओ ने बताया कि 300 यूनिटों से ज्यादा वाले डीएम उपभोक्ता 2 किलोवाट तक के लोड के लिए लगभग 160 रुपए महीना, 2 किलोवाट से ज्यादा व 7 किलोवाट से ज्यादा और 20 किलोवाट तक के लोड के लिए 32 रुपए महीना कम चार्ज किए जाएंगे।

इसी तरह 20 किलोवाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए 500 यूनिट तक की खपत के लिए वेरिएबल चाों में 2 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी गई है। इसी तरह 500 यूनिटों तक की खपत करने वाले एनआरएस उपभोक्ताओं के लिए बिल चार्ज करीब 110 रुपए महीना कम होगा। घरेलु उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी टैरिफ नीति अपनाई गई है और किसी भी किस्म के सरचार्ज नहीं बढ़ाए गए हैं।

Back to top button