Electricity Subsidy Scheme: बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात, 180 यूनिट तक बिजली खर्च पर मिलेगी अब सब्सिडी

Electricity Bill Subsidy Scheme: देश के कई राज्यों में बिजली विभाग द्वारा बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के चलते आमजन की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। हरियाणा सहित देश के कई प्रदेशों में सरकार ने बिजली के दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
वहीं मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश राज्य में 150 यूनिट तक सब्सिडी देने का फैसला लिया है। इस फैसले से मध्य प्रदेश के ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को सब्सिडी स्कीम का लाभ मिलेगा।
इस स्कीम के तहत यदि 36 दिन में रीडिंग लेने पर बिजली उपभोक्ताओं को 180 यूनिट बिजली खर्च होती है तो भी सब्सिडी स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा।
इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 30 दिन तक यदि रीडिंग 5 यूनिट प्रतिदिन के हिसाब से 150 यूनिट तक बिजली खर्च होती है तो बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का पूरा लाभ मिलेगा। पाठकों को बता दें कि कंपनी का रीडिंग लेने का साइकल 27 से 36 दिन का रहता है।
बिजली उपभोक्ताओं को इस प्रकार दी जाएगी सब्सिडी
मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी की बात करें तो शहर 150 यूनिट बिजली खर्च करने पर लगभग 1000 रुपए का बनेगा, जिसमें बिजली उपभोक्ता को 569 रुपए सब्सिडी दी जाएगी। शहर में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के 150 यूनिट पर शहर एनर्जी 727.50 रुपए और ययूल कॉस्ट और ड्यूटी के 129 रुपए व फिक्स चार्ज के 121 रुपए जोड़कर कुल 977.50 रुपए का बिल बनेगा और स्कीम के हिसाब से इसमें 569 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। उपभोक्ताओं को सब्सिडी घटकर कल 408 रुपए बिजली विभाग में जमा करने होंगे।
मध्य प्रदेश में बिजली की नई दरें हुई लागू
मध्य प्रदेश राज्य में बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं। सरकार द्वारा लागू की गई बिजली की नई दरों में अधिकतम 20 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली दर बढ़ाई गई हैं। ये दरें अलग-अलग स्लैब के हिसाब से अलग-अलग बनाई गई हैं।
अरविंद रानोलिया, एई (ग्रामीण), बिजली कंपनी, ब्यावरा ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को 30 दिन में डेट सो यूनिट बिजली खर्च करने पर और अगर बिजली रीडिंग 36 दिन में ली जाती है तो 5 यूनिट प्रतिदिन के हिसाब से 180 यूनिट तक का बिल आने पर स्कीम से मिलने वाले लाभ को यथावत रखा गया है।