January 23, 2025

भोपाल / चार दिन से लापता जुड़वा बच्चों की मिली लाश, मां ही निकली बेटों की हत्यारिन, मर्डर के बाद दूसरी जगह फेंका था शव

judwa

भोपाल,27सितंबर(इ खबर टुडे)। राजधानी के टीटीनगर इलाके से एक महिला के 16 दिन के जुड़वां बच्चेे चार दिन पहले गायब हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने इन बच्‍चों के शव हबीबगंज इलाके से बरामद किए है। पुलिस चार दिनों से सीसीटीवी और नालों की जांच कर रही थी। इधर, महिला के बैरसिया से वापस आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे प्रसव के कम दिनों को देखते हुए घर पर आराम की सलाह दी गई। इस कारण पुलिस सोमवार तक उससे पूछताछ नहीं कर पाई थी। मंगलवार को पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर एक बार फिर उससे पूछताछ शुरू की और उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिसमें महिला अकेली थी और बच्‍चे नहीं थे।

इसके बाद पूछताछ में महिला टूट गई और उसने हबीबगंज इलाके में रविशंकर नगर पहुंचकर वो जगह दिखाई, जहां बच्‍चों को फेंका गया था। महिला का कहना है कि हत्‍या मेरे पति ने की है। हम बच्‍चों का पालन-पोषण नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्‍हें मार दिया। महिला ने पुलिस को यह भी है कि वह ही दोनों बच्चों को मैदान में फेंककर आई थी। हालांकि पुलिस को उसके बयान पर अब भी यकीन नहींं है1 पुलिस जांच करने की बात कह रही है। महिला के बयान के बाद इस मामले में उसके पति से भी पूछताछ की जाएगी।

27 वर्षीय सपना धाकड़ बीते शुक्रवार सुबह कोलार रेस्ट हाउस बस्ती इलाके से दोनों नवजात शिशुओं को लेकर निकली थी। तब महिला ने बताया था कि टीटी नगर के फुटपाथ से दोनों बच्चे लापता हो गए। पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि मां कोलार रेस्ट हाउस से बच्चे लेकर निकली थी, लेकिन हबीबगंज पुलिस स्टेशन के पास जब सिटी बस में सवार हुई तो बच्चे उसकी गोद में नहीं थे। बीसीएलएल की बस का वीडियो दिखाने के बाद पीड़िता सपना धाकड़ की हालत बिगड़ने लगी। बाद में उसे जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने सलाह दी कि उसके प्रसव को अभी 20 दिन भी नहीं हुए हैं । ऐसे में उसे कमजोरी है, कुछ दिन आराम कराया जाए। इस पर महिला का पति उसे लेकर घर चला गया।

You may have missed