mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Daylight Loot : गौशाला रोड पर दिनदहाडे लूट,आँखों में मिर्ची झोंक कर दुकान का गल्ला लूट कर ले गए बदमाश

रतलाम,30 जून (इ खबरटुडे)। जिले में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलन्द होते जा रहे है। लगातार चोरियों की वारदातें तो सामने आ ही रही है,आज शहर के गौशाला रोड क्षेत्र में दो बदमाश दिन दहाडे एक दुकान का गल्ला लूट कर ले गए। गल्ले में करीब पचास हजार रु. रखे हुए थे।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार,गौशाला रोड पर अनाज की दुकान संचालित करने वाले मूलचन्द रंगलाल जैन 75 रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे। शाम करीब सवा चार बजे मोटर साइकिल पर सवार होकर दो बदमाश उनकी दुकान पर पंहुचे। बदमाशों ने मूलचन्द जैन की आखों में लाल मिर्ची का पावडर झोंका और दुकान में रखा गल्ला उठाकर मौके से भाग निकले।

मूलचन्द जैन के मुताबिक मोटर साइकिल पर पंहुचे युवकों की उम्र तीस बत्तीस साल की रही होगी। गल्ला लूटने के बाद बदमाश बोहरा बाखल की तरफ भागे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए। पुलिस ने इलाके में नाकाबन्दी कर दी है। पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Back to top button