mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में साइकिल वितरण संपन्न

रतलाम, 04अप्रैल (इ खबर टुडे)। आज शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में 64 (कक्षा 9वी) एवं 9 कक्षा (6टी) की छात्राओं को पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल, जनपद सदस्य प्रभुलाल भाभर के आतिथ्य में साइकिल वितरण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी माया मेहता ने किया एवं आभार श्रीमती सरोज पंजाबी ने माना।