mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

ढाई लाख रूपए की उधारी के बदले सूदखोर ने 20 लाख रूपए वसूले

रतलाम 04अप्रैल (इ खबर टुडे)जनसुनवाई में शकुंतलाबाई तथा उनके पति मदनलाल द्वारा शिकायत की गई जिसमें ढाई लाख रूपए की उधारी के बदले अब तक लगभग 20 लाख रूपए सूदखोर द्वारा लिया जा चुका है। दोनों आवेदनों में कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार की रेलवे घटना कॉलोनी रतलाम निवासी दीपक कैथवास द्वारा आवेदन दिया गया कि शहर के सूदखोर से उनके द्वारा 2 लाख रूपए 2017 में उधार लिए गए थे, उसके बाद हरेक माह 12 हजार रूपए अदा करने के बाद भी राशि की मांग की जा रही है। उनका एटीएम रख लिया गया है, चेक कर लिए गए हैं। राशि जमा होने पर दस्तावेज मांगने पर भी नहीं लौटाया जा रहा है।

Back to top button