January 23, 2025

कलेक्टर ने गुंडे अज्जू शेरानी से पीड़ितों को दिलाया प्लाट पर कब्जा

Plot_Kabja

रतलाम,08 जून(इ खबर टुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में राजस्व विभाग द्वारा 8 जून को पुनः उल्लेखनीय कार्रवाई की जाकर दो व्यक्तियों को उनके प्लाट पर कब्जा दिलाया गया। इस दौरान एसडीएम संजीव पांडे, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, मनोज चौहान, राजस्व निरीक्षक निर्वाणसिंह मालवीय, तरुण रघुवंशी, पटवारी तेजवीर चौधरी, लक्ष्मण पाटीदार, मांगीलाल खराड़ी आदि उपस्थित रहे।

तहसीलदार ऋषभ ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रताप नगर स्थित भूमि सर्वे नंबर 262/18 एवं 262/7 कुल रकबा 0.040 बाजार मूल्य 1 करोड़ 20 लाख रुपए अनुमानित मूल्य की भूमि को भूमाफिया अज्जू शैरानी के कब्जे से मुक्त कराते हुए अंजना सारस्वत का एक प्लाट एवं रोनक पिता गुलाम हुसैन को दो प्लाटों का कब्जा दिलाया गया। प्लाटधारकों द्वारा शिकायत की गई थी कि उनको अज्जू शैरानी द्वारा प्लाट पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है।

You may have missed