January 23, 2025

Ratlam news : नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्‍क लगाये और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें – कलेक्‍टर

kumar purushottam

रतलाम,31जनवरी(इ खबर टुडे)। कलेक्‍टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्‍क लगाये और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें। सभी नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

कलेक्‍टर पुरुषोत्तम कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं अन्य चिर-परिचित लोगों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें।

वैक्‍सीनेशन की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है, सभी लोग यहा सम्पर्क कर सकते है।

अमानक स्तर का लॉट प्रतिबंधित
प्रयोगशाला जांच में अमानक स्तर पाया जाने पर पौध संरक्षण औषधि के लाट को जिले में क्रय विक्रय एवं परिवहन के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उप संचालक कृषि द्वारा जारी आदेश के अनुसार निर्माता कंपनी की पौध संरक्षण औषधि क्लोरपायरीफॉस का नमूना कुश कृषि सेंटर सैलाना से लिया जाकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया था। विश्लेषण पश्चात नमूने अमानक घोषित किया गया। अतः किटनाशी अधिनियम 1968 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पौध संरक्षण औषधि के बेंच लाट नंबर बी डी एक्स 058 क्रय विक्रय एवं परिवहन से प्रतिबंधित किया गया है।

जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित, आवेदक samast.mponline.gov.in के माध्यम से करें आवेदन
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में प्राप्त किये जा रहे है।

विनिर्माण/सेवा/खुदरा (Manufacturing/Service/Retail trade) व्यवसाय क्षेत्र का उद्यम स्थापित करने के लिये जिले के 18 से 40 वर्ष के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियॉ आवश्‍यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, समग्र-आईडी, पेनकार्ड, मूल निवासी प्रमाण, बैंक खाता पासबुक, आयकरदाता प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उद्योग /सेवा/व्यवसाय की प्रोजेक्ट रिर्पोट के साथ samast.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए आवेदक मध्यप्रदेश का मूल्य निवासी हो, आवेदन दिनांक को आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रूपये से अधिक न हो।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना अंतर्गत हितग्राहियों को बैंक द्वारा परियोजना प्रारम्‍भ होने के उपरांत वितरित ऋण के संबंध मे 3 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्षो तक ब्याज अनुदान, प्रचलित दर पर CGTMSE शुल्क अधिकतम 7 वर्षो तक देय होगा। योजना के अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र में 1 लाख रूपये से 50 लाख रूपये तक एवं सेवा/खुदरा व्यवसाय के लिए 1 लाख रूपये से 25 लाख रूपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से परियोजना प्रांरभ करने के लिए उपलब्ध होगा।

आईटीआई रतलाम में रोजगार मेला 11 फरवरी को
रतलाम शासकीय आईटीआई परिसर रतलाम में आगामी 11 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा पात्रे युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 23 वर्ष आयु के केवल पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कंपनी प्रा वर्ष 2016 से 2021 की अवधि के 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं तथा 60 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई के उत्तीर्ण युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी फीटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, पेंट टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस, ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक तथा ऑटोमोबाइल पदों के लिए भर्ती करेगी।

चयनीत युवाओं को 20100 रूपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। कैंटीन, डॉरमेट्री सुविधाएं, सब्सिडाइज्ड रेट पर मिलेंगी। रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से होगा। इच्छुक युवा अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, कक्षा दसवीं तथा आईटीआई उत्तीर्ण की मार्कशीट छायाप्रति साथ लावे।

किसान अपने आधार नम्बर को बैंक खाते से लिंक एवं अपडेट करायें
किसानों की सुविधा एवं उपार्जन में बिचौलियों को समाप्त करने के उद्देश्य से सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसान पंजीयन, उपार्जन एवं भुगतान की नवीन व्यवस्था की है। किसान पंजीयन एवं उपार्जन हेतु नवीन निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही कराई जाये। किसान अपने आधार नम्बर को अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर खाते से लिंक कर अपडेट करायें। किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जायेगा।

किसान की पहचान के लिये बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर पंजीयन
किसान पंजीयन सहकारी समिति एसएचजी/एफपीओ/एफपीसी के अतिरिक्त एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, साइबर कैफे एवं लोक सेवा केन्द्र पर भी किये जा सकेंगे। इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक पंजीयन केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। पंजीयन में वास्तविक किसान की पहचान सुनिश्चित करने हेतु बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर पंजीयन किया जायेगा। इसके लिये किसान के वर्तमान एवं चालू मोबाइल नम्बर को आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर नम्बर से लिंक कराया जायेगा। किसानों के भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार में दर्ज नाम से किया जायेगा। जिसमें किसी प्रकार की विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन नायब तहसीलदार, तहसीलदार द्वारा किये जाने पर ही पंजीयन मान्य होगा।

गिरदावरी शीघ्र पूर्ण कराई जाये
किसान पंजीयन में भूमि का रकबा एवं फसल की जानकारी गिरदावरी डाटाबेस से ली जायेगी, इसलिये गिरदावरी शीघ्र पूर्ण कराई जाये। पंजीकृत किसानों के भूमि सम्बन्धी दस्तावेज जैसे भू-अधिकार ऋण पुस्तिका, खसरे की प्रति एवं पहचान स्वरूप आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज की प्रति रिकार्ड में संधारित कराई जायेगी। इस नवीन व्यवस्था से किसान संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जायेगा एवं कृषि, राजस्व, सहकारिता एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराये जाने के निर्देश दिये हैं, ताकि समय-सीमा में किसानों का पंजीयन का कार्य पूर्ण किया जा सके।

“स्वच्छता संकल्प माह” के रूप में मनाया जाएगा फरवरी माह
फरवरी-2022 को “स्वच्छता संकल्प माह” के रूप में मनाया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि “स्वच्छता संकल्प माह” एक से 28 फरवरी तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में प्रत्येक निकाय को ओडीएफ++ प्रमाणीकरण प्राप्त करने, गार्बेज-फ्री सिटी की स्टार रेटिंग में नगर निगमों को 5-स्टार तथा अन्य नगरीय निकायों को न्यूनतम 3-स्टार प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रेरक दौड़ श्रेणी में सभी निकायों को कम से कम गोल्ड/सिल्वर प्राप्त करने के निर्देश भी दिये हैं।

“स्वच्छता संकल्प माह-2022” के लिये जारी कैलेंडर में एक से 5 फरवरी तक थीम स्टार रेटिंग, 6 से 10 फरवरी तक ओडीएफ++, 11 से 15 फरवरी तक सिटीजन फीडबैक और एंगेजमेंट, 16 से 20 फरवरी तक समस्त अधो-संरचना निर्माण गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इस दौरान 16 से 20 फरवरी तक एफएसटीपी का मटेरियल रिकवरी केन्द्रों, कम्पोस्टिंग इकाइयों और सामुदायिक तथा सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा 21 से 25 फरवरी तक संवाद, समीक्षा एवं अधो-संरचनाओं का लोकार्पण, 25 से 27 फरवरी तक स्वच्छ सर्वेक्षण और 28 फरवरी को समापन गतिविधि की जायेगी। समापन दिवस पर नगरीय निकायों की टीम कचरा संग्रहण वाहनों के साथ नगर में भ्रमण करेगी। यह दिन पृथक्कीकृत कचरा संग्रहण दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। साथ ही वार्डों में कचरा संग्रहण वाहनों के चालकों और सहयोगियों को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कृत
आगामी 15 मार्च को उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को संभाग तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख 11 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का दिया जाएगा। इसी तरह संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये एवं सभी को प्रशिस्त पत्र भी दिया जाएगा। राज्य एवं संभाग स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों के प्रमाण और विस्तृत विवरण के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा।

You may have missed