April 29, 2024

“बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश और मजबूत बनेगा” ; मुस्लिम स्टूडेंट एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रतिभा सम्मान समारोह में पत्रकार शरद जोशी ने कहा

रतलाम, 06 अगस्त(इ खबर टुडे)। वर्तमान दौन में सबसे ज्यादा इंसीनियत की जरूरत है। इंसानियत का जो संकट बना हुआ है, उसे बुद्धिजीवी वर्ग व प्रतिभाशाली विद्यार्थी ही दूर कर सकते है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी आने वाले समय के निर्माता है, उन्हें एसपी, कलेक्टर, वैज्ञानिक व अन्य उच्च पदों पर पहुंचना है। वे खूब मेहनत कर पढ़ाई करें, ताकि उनके, परिवार व देश के सपने पूरे किए जा सके।हर वर्ग को अपने बच्चों को पढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा। सभी लोग जब शिक्षित होंगे तभी देश अधिक मजबूत होगा।

यह बात मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी ने मुस्लिम स्टूडेंट एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा लायंस हाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाएं बहुत महंगी हो गई है। कई कमजोर वर्ग के मेघावी विद्यार्थी आर्थिक संकट के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है, कई बच्चे डाक्टर व इंजीनियर बनने की योग्यता रखते है, लेकिन फीस नहीं भर पाने से उनके सपने पूरे नहीं होते। ऐसे विद्यार्थियों की समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर मदद करना चाहिए। समस्याएं अनेक है, उन्ही के बीच रहकर रास्ते निकालने की जरूरत है। शासन स्तर पर अनेक सुविधाएं मिलती है, उसे दिलाने की भी कोशिश करना चाहिए। शासन की योजनाओ का लाभ हर वर्ग को मिलना चाहिए, तभी भेदभाव दूर होगा।
श्री जोशी ने कहा कि शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने व रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की भी जरूरत है। महंगे उपचार और चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में कई लोग बिना उपचार के भी मौत की शरण में चले जाते है। अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सुलभ हो ताकि लोग
अपने सपने पूरे कर सके।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सोसायटी संयोजक इकबाल कुरैशी, अध्यक्ष रईस मेव, उपाध्यक्ष लियाकत अली, अमानत खान, सहसचिव अशफाक एहमद कुरैशी, शकील एहमद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष जुनैद अख्तर, आसिफ कुरैेशी,असलम कुरैशी आदि ने किया। सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी सचिव सलीम खान ने दी। संचालन शिक्षक कर्मचारी संघ बेटमा के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान ने किया।

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े

विशेष अतिथि विकासखंड स्त्रोत केंद्र समंवयक (जनपद शिक्षा केंद्र) विवेक नागर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अवसर है। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े, सफलता जरूर मिलेगी। कई अच्छे विद्यार्थी किन्ही कारणों से दसवीं-बारहवीं पढक़र पढ़ाई छोड़ देते है, उन्हें तलाश कर उनकी समस्याओं का समाधान कर आगे पढऩे में उनकी मदद करें। समाजसेवी सैयद मुख्तियार अली ने कहा कि किसी एक विषय में नम्बर कम आए तो निराश न हो। हौंसला बनाए रखकर आगे की पढ़ाई जारी रखे। भटकने से बचे, तालीम के रास्ते पर चलकर ही कुछ बना जा सकता है।
सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहम्मद यूनुस खान (इंदौर) ने कहा कि दसवी-बारहवीं के बाद के चार-पांच वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होते है। यहीं से बच्चों को आगे का रास्ता यानी कैरियर चुनना है। इस वक्त मेहनत करेगा, उसके सपने जरूर पूरे होंगे। अच्छी शिक्षा हासिल कर देश को और अधिक मजबूत बनाने में मदद करें।
ओमान के क्रिकेटर शोएब खान ने कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। जब ईमानदारी से अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करोंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

मेघावी विद्यार्थियों के साथ खिलाड़ी व समाजसेवी भी सम्मानित

समारोह में अतिथियों ने दस व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक लाने वाले 93 विद्यार्थियों के साथ नीट की परीक्षा में सफल रही छात्रा फरहाना शाह जवाहर नगर, परवीन मंसूरी (भाटी बड़ोदिया), आलिया खान (जय भारत नगर), वन-डे क्रिकेट वल्र्ड कप क्लीफाय मैचों में ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व रतलाम निवासी क्रिकेटर शोएब खान, नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले आरिश खान, नेशनल फूटबाल स्पर्धा में भाग लेने वाले अशवद खान, समाजसेवी सैयद शाहिद मीर व पत्रकार आरिफ कुरैशी को शील्ड, प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds