TI Suspended : सट्टे के विवाद को लेकर चली थी गोलियां,सट्टा संचालित होने के चलते टीआई समेत तीन पुलिस अधिकारी निलम्बित ( देखें विडीयो)
रतलाम,21 जनवरी (इ खबरटुडे)। भाटों का वास इलाके में हुई गोलीबारी के पीछे सïट्टे का विवाद मुख्य कारण था। क्षेत्र में सïट्टा संचालित होने की जानकारी सामने आने के बाद एसपी गौरव तिवारी ने माणकचौक थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
गोलीबारी की घटना के तत्काल बाद मीडीया से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि बालाजी नमकीन नामक दुकान का संचालन करने वाले सोहनलाल राठौड ने बताया कि सोहनलाल और जावेद शाम को अपनी दुकान का काम कर रहे थे कि तभी तीन आरोपियों अकबर घोसी,अफसार और गोलू सालवी ने उन पर फायरिंग की। सोहनलाल ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपीगण उससे अवैध वसूली करने का दबाव बना रहे थे। उनका कहना था कि सोहनलाल सïट्टा चलाता है इसलिए वे सोहनलाल से अवैध वसूली करना चाहते थे। इसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व भी विवाद हुआ था।
एसपी ने बताया कि क्षेत्र के नागरिकों की शिकायतें सामने आने और इलाके में सïट्टा व्यवसाय संचालित होने की जानकारी मिलने पर माणकचौक टीआई दिलीप राजोरिया,बीट प्रभारी एसआई निशा चौबे और एएसआई दिनेश भावी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। सोहनलाल और जावेद की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।