शपथ से पहले भजनलाल ने माता-पिता के पैर धोए, संत के पैरों में झुककर लिया आशीर्वाद
जयपुर,15 दिसंबर(इ खबर टुडे)। राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित होने वाले समारोह में राजस्थान के नए सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। भजनलाल के साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे।
भजनलाल शर्मा आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अल्बर्ट हॉल पर नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह महज 19 मिनट का रहेगा। दोपहर 12.59 से 1.18 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। दोपहर एक बजे पीएम मोदी जयपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 1.04 बजे भजनलाल शर्मा सीएम पद की शपथ लेंगे।
राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी का कहना है, जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया…मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। राज्य का विकास होना चाहिए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे जयपुर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है, आज राजस्थान सरकार का गठन होगा। राजस्थान महाराणा प्रताप की भूमि है और सुशासन के लिए जाना जाएगा। मैं राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं।
भजन लाल के शपथ ग्रहण में पहुंचे अशोक गहलोत, मंच पर मिली जगह
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी प्रदेश नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के बगल में जगह दी गई है।