mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम/गौशाला रोड क्षेत्र में मानसिक रोगी ने अपनी झोपड़ी फांसी लगाकर की आत्महत्या

रतलाम 27 दिसंबर ( इ खबर टुडे)। शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला रोड पर एक मानसिक रोगी ने अपनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ले। जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे बनी झोपड़ी में लगभग 15 वर्षों से रह रहे 55 वर्षीय धनराज खादेला नामक व्यक्ति ने छोटे-छोटे कपड़ों की रस्सी बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां ने भी कई वर्षों पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की थी,वही मृतक की बहन ने कई सालो पहले कुएं में कूद कर आत्महत्या की थी।

क्षेत्रीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार धनराज लंबे समय से अकेला रह रहा था और मानसिक रोगी था। वहीं सूचना मिलने पर माणक चौक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक मृतक फांसी पर लटका हुआ था।

Back to top button