इंदौर

Indore News: ब्यूटीशियन का कोर्स करने इंदौर आई लड़की की आंख में गोली लगने से हुई मौत, भाई ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई ना करने के आरोप

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है। इंदौर शहर में ग्वालियर से ब्यूटीशियन का कोर्स करने आई एक लड़की की गोली लगने से मौत हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भावना उर्फ तन्नू को गोली इंदौर में उसके दोस्त के कट्टे से लगी है। गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंच गया जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं इस घटनाक्रम की सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने के बाद आज शनिवार को उसका मुंहबोले भाई ने ग्वालियर से इंदौर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

अनाथ बताई जा रही है भावना उर्फ तनु

इंदौर शहर में दोस्त के कट्टे से चली गोली लगने से जिस लड़की भावना और तनु की मौत हुई है वह ग्वालियर की रहने वाली बताई जा रही है। आज इंदौर पहुंचे भावना के मुंह बोले भाई ने बताया कि वह अनाथ है और उसके माता-पिता काफी समय पहले की गुजर चुके हैं।

उन्होंने बताया की भावना पहले अपनी दादी के साथ रहती थी लेकिन काफी समय से अब ग्वालियर में अलग रह रही थी। गूगल भाई ने जानकारी देते हुए बताया की भावना होली तक ग्वालियर में ही थी। कुछ दिन पहले उससे फोन पर बात हुई थी जब उसने बताया था कि वह ब्यूटीशियन का कोर्स करने के लिए ग्वालियर आई है।

शुक्रवार को लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में घटित हुई यह घटना

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार को लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में यह घटना घटित हुई थी। जानकारी के अनुसार इंदौर के एक फ्लैट में ग्वालियर की रहने वाली भावना ऊर्फ तन्नु सिंह की उसके दोस्त के कट्टे से आंख में गोली लग गई थी।

जिसके बाद रात के समय उसके तीन दोस्तों ने उसे किराए की कार में बैठाकर बॉम्बे अस्पताल में दाखिल करवाया और खुद मौके से भाग गए थे। डॉक्टर की टीम द्वारा इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी।

भावना के मुंहबोले भाई ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई में ढिलाई बरतने के आरोप

इंदौर शहर में गोली लगने से भावना की मौत की खबर सोशल मीडिया पर देखकर ग्वालियर से आज उसका मुंह बोला भाई इंदौर शहर पहुंचा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उसने कहा कि इंदौर पुलिस इस मामले की ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि शायद भावना अनाथ है इसलिए पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है। उन्होंने बताया की भावना उसे पिछले 5 वर्षों से राखी बांध रही थी। वह उसे अपना भाई मानती थी। जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वह उसकी लड़ाई लड़ता रहेगा।

Back to top button