शहर के मुख्य बाजार की सड़क पर फेंके गए पांच पांच सौ के नोट से सनसनी,मौके पर पंहुची पुलिस (देखें लाइव विडीयो)
रतलाम,17 मई (इ खबरटुडे)। शहर के मुख्य बाजार न्यू क्लाथ मार्केट की सड़क पर रविवार शाम को पांच पांच सौ के नोट पडे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और नोटों को सेनेटाइज कर जब्त किया।
सड़क पर लावारिस पडे इन नोटों पर सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ता विवेक जायसवाल की नजर पडी। पांच सौ के दो नोट और एक सौ रु. का नोट,इस प्रकार कुल तीन नोट सड़क पर दूर दूर पडे थे। जैसे ही श्री जायसवाल ने इन नोटों को देखा,उन्होने तुरंत माणकचौक पुलिस को दी। सूचना मिलने पर माणकचौक पुलिस के अधिकारी मौके पर पंहुचे और उन्होने नोटों को सेनेटाइज कर जब्त किया।
श्री जायसवाल ने बताया कि देश में कई स्थानों पर नोटों के जरिये कोरोना संक्रमण फैलाने के मामले सामने आ चुके है। यहां भी सड़क पर जो नोट पडे थे,वो दूर दूर थे। इन्हे देखकर ऐसा कतई नहीं लगता कि ये नोट किसी व्यक्ति की जेब से बेख्याली में गिरे होंगे। नोट दूर दूर पडे हुए थे,जैसे किसी ने इन नोटों को प्रयासपूर्वक सड़क पर रखा हो।